७ दिन पहले सड़क हादसे में घायल हुई बुजुर्ग महिला की मौत

 

 

अनोखा तीर, हरदा। ७ दिन पहले में सड़क हादसे में घायल हुई बुजुर्ग महिला की इलाज के दौरान मौत हो गई। घटना वाले दिन महिला कथा सुनने के लिए पोते के साथ बाइक से जा रही थी, तभी रास्ते में एक पिकअप ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में बुजुर्ग महिला गंभीर रूप से घायल हुई थी। मामला छीपाबड़ थाना क्षेत्र के ग्राम रुनझुन का है। शारदा बाई पति प्रहलाद कहार 75 वर्ष बीती 25 जनवरी को अपने पोते विकास के साथ बाइक पर परचरी कथा सुनने जा रही थीं। इस दौरान एक पिकअप वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी, जिससे वे बाइक से गिर गईं। हादसे में शारदा बाई के सिर, हाथ और पसलियों में गंभीर चोटें आईं। घायल अवस्था में उन्हें पहले खिरकिया और फिर जिला अस्पताल रेफर किया गया, जहां लगभग 7 दिनों तक चले इलाज के बाद शुक्रवार सुबह करीब 4 बजे उन्होंने दम तोड़ दिया। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। मृतका के पोते शिवम कहार ने घटना की जानकारी दी। शारदा बाई के तीन बेटे और दो बेटियां हैं। पुलिस ने मर्ग कायम कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

Views Today: 2

Total Views: 254

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!