खेत में नीचे झूल रहे ३३ केव्ही के तार, हादसे की आशंका

 

शिकायत के बाद भी ध्यान नहीं दे रहा बिजली विभाग

अनोखा तीर, हरदा। ग्राम उड़ा के एक खेत से ऊपर से गुजर रही ३३ केव्ही लाईन के तार काफी हद तक निचे की और झुल रहे है। जिसके कारण कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है। यह झुलते तार खेत में किए जाने वाले कृषि कार्य को भी प्रभावित कर रहा है। तार के झुलने से काम करते वक्त करंट की चपेट में आने का डर बना रहता है। इन तारो को ऊपर करने के लिए बिजली विभाग में किसान द्वारा आवेदन भी दिया गया, लेकिन अभी तक विभाग द्वारा झुल रहे इन खतरनाक तारों को ऊपर नहीं किया जा सका है। खेत मालिक डॉ. गिरीश कुमार मुकाती ने बताया कि वार्ड क्रमांक ३५ वीर सावरकर ग्राम उड़ा में मेरा खेत है। खेत के ऊपर से ३३केव्ही की लाईन गुजर रही है। जिसके तार बहुत नीचे तक झूल रहे है। कई बार खेत में काम करते वक्त पानी के पाईप उठाने जैसे अन्य कार्य किए जाते है। जहां तार से करंट लगने का डर बना रहा है। नीचे झुल रहे इन तारो से कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है। उन्होंने बताया कि वह इसकी शिकायत बिजली विभाग में लिखित में कर चुके है साथ ही १० दिनों से रहटगांव तथा जिले के विभागीय अधिकारियों को वाट्सअप से भी जानकारी दी जा रही है, लेकिन अभी तक विभाग द्वारा इस समस्या का हल नहीं किया गया है। उन्होंने मांग की है कि जल्द से जल्द इन तारों को ऊपर किया जाए, जिससे की किसी भी तरह के हादसे से बचा जा सके। इसी संबंध में ३१ जनवरी को पुन: बिजली विभाग में शिकायती आवेदन दिया है।

Views Today: 4

Total Views: 306

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!