अनोखा तीर, हरदा। सर्व ब्राह्मण समाज हरदा के तत्वाधान में २ फरवरी को विशाल नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जा रहा है। यह शिविर मायरा मैरिज गार्डन श्रीमंगल पब्लिक स्कूल, हंडिया मेंं लगाया जाएगा। जिसमें आंख, बुखार, मलेरिया, डेंगू, पेट दर्द, गैस की समस्या, दस्त, कब्ज, पीलिया, बावासीर, रक्त की कमी, दांतों की समस्या, सीने में दर्द , जकड़न, बीपी, शुगर, थायराईड, सायटिका, गर्दन दर्द, फ्रक्चेर, कमर दर्द आदि का बीमारियों हेतु नि:शुल्क परामर्श दिया जाएगा साथ ही बी.पी., शुगर, ईसीजी की जांच नि:शुल्क की जाएगी। शिविर में डॉ. आदर्श शुक्ला भोपाल, डॉ. धर्मेन्द्र शर्मा किल्लोद के साथ ही डॉ. भरत यादव, डॉ. आदर्श भारद्वाज, डॉ. मोहन घोसिया, डॉ.नीतिश बघेल और डॉ. शिवम सातनकर अपनी सेवाएं देंगे। नि:शुल्क चिकित्सा शिविर सुबह ११ बजे से दोपहर ३ बजे तक रहेगा।
Views Today: 2
Total Views: 146