अनोखा तीर, हरदा। जिले में कानुन व्यवस्था बनाए रखने पुलिस कप्तान के निर्देशन में लगातार अपराधियों की धरपकड़ जारी है। जिसके चलते एक फिर पुलिस ने रात भर काम्बिंग गश्त की और अपराधियों के ठिकानों पर दबिश दी गई। पुलिस ने एक रात में ही ६० वारंटी गिरफ्तार कर लिए। यह काम्बिंग गश्त पुरे जिले में एक साथ चलाई गई। जिसकी अगवाई खुद पुलिस अधिक्षक अभिवन चौकसे ने मैदान में उतरकर की। इस दौरान सीएसपी, एसडीओपी और थाना प्रभारी भी लगातार क्षेत्र में भ्रमण कर टीम को निर्देशित करते रहे। इस पूरी कार्रवाई में सभी थानों के करीब ६० पुलिसकर्मियों ने मिलकर अपने-अपने क्षेत्र के बदमाशों और वारंटीयों के यहां दबिश देकर पकड़ा है। ३०-३१ जनवरी की रात में हुई काम्बिंग गश्त और कार्रवाई ने अपराधियों के कान खड़े कर दिए है। अभियान के दौरान थाना प्रभारियों ने अपनी-अपनी टीमों के साथ अलग-अलग क्षेत्रों में दबिश देकर फरार आरोपियों को पकड़ा। पुलिस ने कुल 60 वारंटियों को गिरफ्तार किया, जिनमें 9 बेमियादी वारंटी, 34 गिरफ्तारी वारंट और 17 जमानती वारंट शामिल हैं।
देशी कट्टा और कारतूस के साथ आरोपी गिरफ्तार
काम्बिंग गश्त के दौरान कोतवाली पुलिस को सूचना मिली की बड़ी नहर निवासी एक आदतन अपराधी लूट की मंशा से मिडिल स्कूल ग्राउण्ड़ में छिपकर बैठा है और लूट की योजना बना रहा है, उसकी कमर के पास एक देसी कट्टा व कारतुस है। सूचना मिलने पर कोटवाली थाना में पदस्त संजय ठाकुर बिना देर किए टीम के साथ मौके पर पहुंचे और घेराबंदी कर अपराधी इमरान पिता यूसुफ उम्र २३ निवासी छिपानेर रोड़ बड़ी नहर को पकड़ा। आरोपी की तलाशी ली गई जिसमें उसके पास से एक देशी कट्टा 315 बोर और पेंट के दाहिने जेब से एक जिंदा कारतुस मिली। जिसे जब्त कर लिया गया। आरोपी के पास से मिले हथियार की किमती २० हजार रुपए है। यदि आरोपी को नहीं पकड़ा जाता तो वह लूट की घटना को अंजाम दे सकता था। आरोपी के विरूद्ध धारा 25,27 आर्म्स एक्ट अपराध पंजीबद्ध कर ३१ जनवरी को न्यायालय पेश किया गया। जहां से उसे जेल भेज दिया गया है। इस पुरी कार्रवाई में कोतवाली थाने के संजय ठाकुर और टीम ने सराहनिय कार्य किया।
अवैध शराब बेचने वाले के विरूद्ध की कार्यवाही
काम्बिंग गस्त के दौरान कोतवाली थाना पुलिस ने अलग -अलग टीमों का गठन कर दबिश दी गई थी। इस दौरान सुचना प्राप्त हुई कि सेंट मेरी स्कूल के सामने कृषि उपज मंडी रोड पर एक व्यक्ति घर के अंदर शराब बेच रहा है। सूचना पर थाना कोतवाली पुलिस द्वारा बताए गए स्थान पर दबिश दी गई और एक व्यक्ति को पकड़ा। पूछताछ में उसने अपना विजय पिता भगवानदास पाल उम्र 40 साल निवासी गजानंद किराना के पास रेल्वे स्टेशन रोड होना बताया। आरोपी के कब्जे से 6 क्वाटर देशी प्लेन शराब कीमती 420 रुपए, 8 क्वाटर लाल मसाला के कीमत 720 रुपए, 5 नग पावर बियर केन कीमत 650 रुपए तथा 2 नग पावर बियर बाटल कीमत 300 रुपये कुल अवैध शराब मात्रा 6 लीटर 380 एम एल कीमत 2 हजार ९0 रुपयेे की जप्त कर आरोपी के विरूद्ध धारा 34 (1) आब. एक्ट का अपराध कायम किया गया। वही जहां से शराब बेची जा रही थी उस स्थान को सील कर दिया गया तथा जानकारी नगर पालिका को अग्रीम कार्यवाही हेतु भेजी गई।
Views Today: 2
Total Views: 244