विधायक दोगने ने महात्मा गांधी को दी श्रद्धांजलि

schol-ad-1

अनोखा तीर, हरदा। महात्मा गांधी की पुण्यतिथि शाहिद दिवस पर विधायक डॉ. रामकिशोर दोगने शासकीय अन्नापुर स्कूल प्रांगण में स्थित बापू की कुटिया में पहुंचकर महात्मा गांधी जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। ज्ञात हो कि विधायक डॉ. रामकिशोर दोगने द्वारा महात्मा गांधी की यादों को संजोने हेतु वर्ष 2017 में विधायक निधि से बापू की कुटिया का निर्माण कार्य करवाया था। जिससे आने वाली पीढ़ी को अहिंसा का पाठ पढ़ाया जा सके। वहीं इस कुटिया में बापू की हरदा शहर के दौरे से जुड़ी यादें भी है। विधायक डॉ. दोगने द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित स्कूल के बच्चों एवं अन्य गणमान्य नागरिकजनों को संबोधित करते हुए कहा कि हम सबको महात्मा गांधी जी के विचारों और उनके द्वारा दिखाए गए मार्ग पर चलना चाहिए। गांधी जी ने सत्य और अहिंसा के रास्ते पर चलकर देश को आजादी दिलाई थी। उनका जीवन सादगी, त्याग और निष्ठा का प्रतीक था। उन्होंने छुआछूत, जातिवाद और महिलाओं के साथ हो रहे भेदभाव के खिलाफ आवाज उठाई। हम सब भी महात्मा गांधी जी के विचारों को अपनाकर बेहतर व्यक्ति बन सकते हैं और अपने देश और समाज को आगे बढ़ा सकते है। इस अवसर पर महेश कौशिक, संजय अग्रवाल, राजेंद्र पटाले, कृतिका पटाले, संजय जैन, हरिमोहन शर्मा, रतनकिशोर अग्रवाल, दिनेश मालवीय, महेश मालवीय, अरूण तिवारी सहित समस्त स्कूली छात्र-छात्राएं व शिक्षक उपस्थित थे।

Views Today: 2

Total Views: 130

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!