पशु चिकित्सा वाहन से २० हजार ७५० रुपए शासकीय राशि चोरी

schol-ad-1

 -तीन दिन बाद भी चोर का पता नहीं लगा पाई पुलिस
 अनोखा तीर, हरदा। पशु चिकित्सा वाहन से शासकीय राशि चोरी होने का मामला सामने आया है। जहां वाहन १९६२ से २० हजार ७५० रुपए नगर राशि कोई अज्ञात चोर चुरा ले गया। जिसकी शिकायत चिकित्सक मलिका मसीह ने सिराली थाने में कराई है। शिकायत दर्ज होने के तीन दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस चोर और चोरी हुई राशि को तलाश नहीं पाई। मामला बीते २८ जनवरी का है। घटना बेडियाकला गांव में हुई जहां खड़े वाहन में रखे बैग से चोर राशी चुरा ले गया। पशु चिकित्सक मसीह वाहन १९६२ के ड्रायवर के साथ थे। तभी गांव बेडियाकला में एक बीमार पशु को देखने गए जहां से वापस लौटने पर उन्होंने देखा की बेग में रखी राशि गायब है। जिसके बाद उन्होंने सिराली थाने में चोरी होने की सूचना दी और शिकायत दर्ज कराई तथा वहीं के लोगों पर चोरी होने का शक जाहिर किया। डॉ. मलिका मसीह ने बताया कि  वह २८ जनवरी को चलित पशु चिकित्सा ईकाई १९६२ वाहन क्रमांक एमपी ०२ जेडए ०२३५ खिरकिया ड्रायवर राजेश  के साथ गांव बेडियाकला थाना सिराली से पशु चिकित्सा हेतु निकल रहे थे तभी गांव के ही रहने वाले एक व्यक्ति ने हमारी गाड़ी के सामने खुद की गांडी खडी कर दी और जबरदस्ती अपने घर पशु चिकित्सा के लिए लेकर गया जबकि उसके पास पूर्व सूचना टिकट नहीं था। धमकी भरे अंदाज में उसने स्टॉफ से दुर्रव्यवाहर किया और अपने घर के पीछे ले गया इसी दौरान किसी अन्य व्यक्ति ने वाहन में रखें बेग से शासकीय राशि २० हजार ७५० रुपए चुरा ली। जो हमारे वापस आकर देखने पर बैग में मौजूद नहीं थी। घटना की जानकारी डायल १०० को दी गई और सिराली थाने जाकर शिकायत दर्ज कराई गई। शिकायत के तीन दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस द्वारा चोरी हुई राशि का पता नहीं लगाया जा सका है। चोरी हुई राशि शासकीय है, जिसका मिलना बहुत जरूरी है।

Views Today: 10

Total Views: 296

Leave a Reply

error: Content is protected !!