अनोखा तीर, हरदा। युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के माय भारत पोर्टल हरदा एवं नेहरू युवा केंद्र हरदा के तत्वावधान में जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन सीएम राईज उत्कृष्ठ विद्यालय टिमरनी में किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अनुविभागीय अधिकारी महेश बड़ोले जी के आतिथ्य में एवं जिला युवा अधिकारी मोनिका चौधरी के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम प्रतियोगिता में खो खो, रस्सा कसी, 100 मीटर और 200 मीटर, दौड़ एवं गोला फेंक (महिला पुरुष) का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में विभिन्न स्कूलों और कॉलेजों के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कार और प्रमाण पत्र दिए गए। इस मौके पर मुख्य अनुविभागीय अधिकारी महेश बड़ोले ने कहा कि खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा निकालने के लिए नेहरू युवा केंद्र ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन करता है जो सराहनीय है। उत्कृष्ट विद्यालय प्राचार्य श्रीमती दुबे मैडम ने कहा कि प्रतिभाओं को मंच प्रदान करने में एनवायके की अहम भूमिका है। विकासखंड समन्वयक हिना अली ने बताया कि इन प्राचीन खेलों के मध्यम से हम शारीरिक वह मानसिक रूप से स्वस्थ रह सकते हैं। कार्यक्रम का संचालन मयंक शर्मा ने व आभार ऋषभ बैरागी ने व्यक्त किया।
Views Today: 2
Total Views: 40