नहर में तैरता मिला युवती का शव, नहीं हुई शिनाख्त

schol-ad-1

 

हंडिया पुलिस ने नहर के ऊपरी छोर तक का किया निरक्षण, अन्य थानों से जुटा रहे जानकारी

अनोखा तीर, हरदा। रविवार की दोपहर हंडिया थाना क्षेत्र के भादुगांव के पास नहर में एक युवती का शव तैरता मिला। ग्रामीणों ने हंडिया माइनर में शव देखकर पुलिस को सूचना दी। सोमवार तक भी युवती की शिनाख्त नहीं हो सकी है। पुलिस ने नहर के ऊपरी छोर तक का निरक्षण किया है वहीं सभी थानों में सूचना देकर जानकारी जुटा रही है। अभी तक किसी भी थाने में युवती की गुमशुदगी दर्ज की जानकारी नहीं मिली है। नियमानुसार अज्ञात शव को ७२ घंटे तक अस्पताल के मर्चुरी में रखा जाता है। इस बीच पुलिस परिजनों की तलाश में जुटी है। रविवार को अज्ञात युवती के शव को नहर में देेखे जाने की सुचना पुलिस को मिली थी जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को नहर से बाहर निकाला और पोस्टमॉर्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। मृतका की उम्र लगभग 25 से 30 वर्ष के बीच आंकी गई है। जिसकी अब तक पहचान नहीं हो सकी है। उसके दाहिने हाथ पर एनएच गुदा हुआ है। हंडिया थाना प्रभारी आरपी कवरेती के अनुसार मृतका की पहचान नहीं हो पाने के कारण शव को अस्पताल की मर्चुरी में रखा गया है। पुलिस द्वारा नहर के ऊपरी छोर तक का निरक्षण कर लिया गया है। साथ ही युवती की फोटो और घटना की जानकारी अन्य थानों और आस-पास के क्षेत्र में साक्षा की गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। यह पता लगाया जा रहा है कि युवती की मृत्यु डूबने से हुई है या फिर किसी अन्य कारण से। पुलिस आसपास के क्षेत्रों में लापता महिलाओं की जानकारी भी जुटा रही है ताकि मृतका की पहचान की जा सके।

Views Today: 2

Total Views: 146

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!