मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस को नमन किया

भोपाल : मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मां भारती के वीर सपूत, आजाद हिंद फौज के संस्थापक, नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की जयंती पर अरेरा कालोनी स्थित उनकी प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर वंदन किया। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि नेताजी सुभाष चन्द्र बोस के सपनों का भारत बनाने के लिए हम सभी संकल्पित हैं। मातृभूमि की स्वतंत्रता के लिए समर्पित नेताजी का जीवन युवाओं को राष्ट्र सेवा की सदैव प्रेरणा देता रहेगा।

भारत के स्वतंत्रता संग्राम सेना की सुभाष चंद्र बोस ने द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान, अंग्रेजों के खिलाफ लडने के लिए जापान के सहयोग से आज़ाद हिन्द फौज का गठन किया था। उनके द्वारा दिया गया ” जय हिन्द” का नारा देश का राष्ट्रीय नारा बन गया। नेताजी के “तुम मुझे खून दो मैं, तुम्हें आजादी दूंगा” नारे ने युवाओं में आजादी के लिए जोश का नया संचार किया।

Views Today: 4

Total Views: 270

Leave a Reply

error: Content is protected !!