नेताजी ने ही महात्मा गांधी को ‘राष्ट्रपिताÓ का दर्जा दिया था : लोहाना

schol-ad-1

 

अनोखा तीर, हरदा। भारतीय जनता पार्टी, हरदा द्वारा महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी एवं आजाद हिंद फौज के सुप्रीम कमांडर रहे नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती के अवसर पर स्थानीय नये बस स्टैंड स्थित उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर देश को उनके द्वारा दिए गए योगदान का स्मरण किया गया। अपने उद्बोधन में भाजपा जिलाध्यक्ष राजेश वर्मा एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता डॉ.श्रीरंग मुजूमदार ने नेताजी के द्वारा देश को आजादी दिलाने में उनके योगदान और सिद्धांतों का वर्णन किया। इस अवसर पर भाजपा बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ के जिला संयोजक मनसुख लोहाना ने कहा कि सुभाष बाबू जहां एक ओर देश की आजादी के लिए अंग्रेजों के प्रति हिंसात्मक दृष्टिकोण अपनाते थे वहीं दूसरी ओर महात्मा गांधी अहिंसक आंदोलन के प्रणेता थे। कितनी मत भिन्नता थी दोनों में। मुल्क की आजादी के लिए भले ही दोनों की सोच अलग-अलग रही हो, लेकिन दोनों का पवित्र ध्येय सिर्फ और सिर्फ देश को आजाद कराना ही था। लोहाना ने कहा कि नेताजी ने ही महात्मा गांधी के प्रति अगाध स्नेह और सम्मान की दृष्टि से उन्हे राष्ट्रपिता का दर्जा दिया था। श्री हुरमाले ने नेताजी के संस्मरणों को साझा किया। इस अवसर पर भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष नितेश बादर, जिला महामंत्री देवीसिंह सांखला, जिला पंचायत उपाध्यक्ष दर्शनसिंह गहलोत, ठाकुरलाल हुरमाले, अनुराग सोनकर, संतोष किरावर, बीजेपी आईटी सेल के नर्मदापुरम संभाग के दीपक नेमा, नर्मदाप्रसाद चौरसिया, अजय खरे, नरेंद्र सैनी, चंपालाल पंवार, गजानंद डाले, कैलाश कुचबंदिया, सौरभ तिवारी, संजय लोकवानी सहित अन्य कार्यकर्ता साथी उपस्थित रहे।

Views Today: 2

Total Views: 214

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!