लाईनमेन और किसान के बीच विवाद, दोनों ने दर्ज कराई शिकायत

 

किसान आक्रोश मोर्चा ने लाईनमेन के ट्रांसफर की मांग का महाप्रबंधक को सौंपा ज्ञापन

-आंदोलन की दी चेतावनी

Oplus_131072

अनोखा तीर, हरदा। गुरूवार को जिले के सोनतलाई गांव में किसान और बिजली विभाग के लाइनमैन के विवाद हुआ और मारपीट हो गई। जिसके के बाद दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के खिलाफ शिकायतें दर्ज कराई हैं। वहीं किसान अक्रोश मोर्चा ने लाईनमैन के खिलाफ कार्रवाई करने महाप्रबंधक को ज्ञापन सौंपा और कार्रवाई नहीं होने की दशा में आंदोलन की चेतावनी दी है।किसानों का आरोप है कि लाइनमैन जितेन्द्र पचोरे मनमाने तरीके से बिजली आपूर्ति को नियंत्रित करता है और शराब पीकर किसानों के साथ अभद्र व्यवहार करता है। किसानों का कहना है कि इस मुद्दे पर पहले भी जूनियर इंजीनियर को शिकायत की गई थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। किसान आनंद पटेल ने बताया कि सोनतलाई सब स्टेशन पर बिजली लाइन के लिए जाने पर लाइनमैन ने उनके साथ दुर्यव्यवहार किया। वही दूसरी ओर लाइनमैन जितेंद्र पचोरे ने भी किसान आनंद पटेल के खिलाफ हंडिया थाने में मारपीट की शिकायत दर्ज कराई है। किसान आक्रोश मोर्चा ने चेतावनी दी है कि अगर लाइनमैन का ट्रांसफर नहीं किया गया तो वे अपनी मांगों को लेकर आंदोलन करेंगे। जिसकी जिम्मेदारी विभाग की होगी। वहीं बिजली विभाग के महाप्रबंधक ने किसानों को कहा कि शिकायत पर जांच के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी।

Views Today: 2

Total Views: 124

Leave a Reply

error: Content is protected !!