२६ वर्षीय महिला ने देर रात फांसी लगाकर की आत्महत्या

schol-ad-1

 

पति की नींद खुली तो चला पता, पुलिस जांच में जुटी

अनोखा तीर, हरदा। बुधवार-गुरूवार की दरमियानी रात में एक 26 वर्षीय महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र की गली नंबर 8 की है। पति की नींद खुली तो घटना का पता चला। जिसके बाद महिला को जिला अस्पताल लाया गया। जहां डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। वही परिजन महिला का पोस्टामार्टम कराए बगैर ही शव को ले गए। जिसके बाद पुलिस पहुंची और तहसीलदार की मौजुदगी में पंचनामा बनाया तथा शव वापस जिला अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। प्राप्त जानकारी के अनुसार पूनम पति श्याम सिंह कुचबंदिया उम्र २६ ने अज्ञात कारणों के देर रात घर के दरवाजे पर साड़ी से फंासी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतका के पति श्याम ने बताया कि रात में जब उनकी नींद खुली, तो उन्होंने पूनम को घर के दरवाजे पर साड़ी के फंदे से लटका हुआ देखा। उन्होंने तुरंत पड़ोस में रहने वाले अपने भाई को बुलाया और पूनम को जिला अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने महिला को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मर्ग कायम कर आत्महत्या के कारणों की जांच शुरू कर दी है।

३३ वर्षीय व्यक्ति की मौत, बिना पीएम के ले गए परिजन

गुरूवार को जिला अस्पताल में एक ३३ वर्षीय व्यक्ति को परिजन लेकर पहुंचे। जहां डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। बताया जा रहा है व्यक्ति को मृत अवस्था में लाया गया था। जिसके बाद परिजन व्यक्ति के शव को बिना पोस्टमार्टम कराए ही वापस ले गए। प्राप्त जानकारी अनुसार पूनम पिता श्याम उम्र ३३ वर्ष निवासी दुध डेरी के पास को परिजन मृत अवस्था में लेकर अस्पताल पहुंचे। जब उन्हें पोस्टमार्टम का कहा गया तो वह शव को बीना पीएम कराए ही वापस ले गए।

Views Today: 2

Total Views: 144

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!