अनोखा तीर, हरदा। गुरूवार को हुए एक सड़क हादसे में दो साल के बच्चे सहित एक ५० वर्षीय बुजुर्ग घायल हो गए। हादसे की सूचना मिलने पर वाहन १०३३ ने घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया। घटना घटना ४ बजे के लगभग टेमागांव और उसकल्ली की है। जहां बाईक सवार बुजुर्ग उसके साथ बैठे दो साल के एक बालक और बच्चीयों को एक अज्ञात वाहन ने टक्कर मार के घायल कर दिया। हादसे में लालमन पिता बाबूलाल उम्र ५० वर्ष निवासी टांडा बैतुल और उसके पोते आशिष पिता रामलखन कोरकू उम्र २ साल घायल हो जबकि अन्य दो बच्चीयों को मामूली खरोंच आई है। बताया जा रहा है कि लालमन टेमेगांव में रह रहे अपने बेटे रामलखन के पास बच्चीयों को छोड़ने बाईक से आ रहे थे, तभी रास्ते में हादसे का शिकार हो गए। घटना के बाद सूचना मिलने पर वाहन १०३३ मौके पर पहुंची और घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उनका उपचार किया जा रहा है।
Views Today: 2
Total Views: 132