पौधारोपण एवं पर्यावरण संरक्षण से ही पुण्य सलिला मां नर्मदा का अस्तित्व बचेगा

 

अनोखा तीर, हंडिया। अमृतवन संरक्षण फॉउंडेशन द्वारा पर्यावरणविद गौरीशंकर मुकाती के नेतृत्व में आयोजित मां नर्मदा पर्यावरण संरक्षण परिक्रमा का समापन कार्यक्रम, सुभाष जयंती के अवसर पर हंडिया में नेताजी सुभाषचंद्र बोस को सलामी दीप प्रज्वलन के साथ आरम्भ हुआ। कार्यक्रम के अतिथि शिवराजसिंह चौहान केंद्रीय कृषि मंत्री ने वर्चुअली संबोधित करते हुए गौरीशंकर मुकाती द्वारा पर्यावरण एवं किसानों तथा वनवासियों के लिए क्षेत्र में किए जा रहे कार्य के लक्ष्य को पूर्ण करने हेतु भारत सरकार द्वारा हर सम्भव मदद का आश्वासन दिया। कार्यक्रम में माया नरोलिया राज्य सभा सदस्य, पूर्व मंत्री कमल पटेल भी उपस्थित रहे। संदीप राय चौधरी, डायरेक्टर व्हीएनवी सिंगापुर, अमित आनन्द कार्बन चेक इंडिया, श्रेया दत्ता, विक्रांत तिवारी ने विगत वर्षों में रोपित 1 करोड़ 20 लाख की सफलता से आशान्वित होकर और इस दिशा में आगे बढ़ने का संकल्प दोहराया। डॉ अम्बर पारे,नेचरोपैथी सेंटर हरदा एवं डॉ विशाल बघेल डायरेक्टर बी.एचआरसी भोपाल ने श्री अन्न मोटा अनाज से स्वास्थ्य लाभ प्राप्त करने एवं दैनिक जीवन में प्रचलन में लाने हेतु आवश्यकता पर बल दिया। संस्था द्वारा आयोजित पर्यावरण संरक्षण एवं शोध यात्रा के शोधार्थि सिमरन शर्मा, सामाजिक कार्यकर्ता सुमन सिंह, ज्योति रात्रे, प्रहलाद शर्मा, डॉ. रामकिशोर दोगाया, अरविंद सारन द्वारा यात्रा में प्राप्त डेटा एवं संस्मरण अनुभव साझा किए। कार्यक्रम के सूत्रधार, पर्यवारणविद गौरीशंकर मुकाती ने कहा कि इस क्षेत्र की मिट्टी के किसानों की बदौलत आज हमारा पौधारोपण मॉडल, अजरबैजान की राजधानी बांकू में आयोजित विश्वकॉप सम्मेलन में चर्चा में रहा एवं सराहा गया। हमारे द्वारा 50 करोड़ पौधों के रोपण का लक्ष्य सम्पूर्ण नर्मदा घाटी क्षेत्र में रखा गया है, जिसे पूर्ण करने हेतु एक पर्यावरण संरक्षण यात्रा निकाली गई थी, जिसमें सम्पूर्ण क्षेत्र में पौधारोपण संभावनाओं को रेखांकित करने एवं टीम गठन का कार्य स्थानीय स्तर पर किया गया। हम इस लक्ष्य को पूर्ण करने हेतु इस दिशा में बढ़ रहे हैं, जिससे किसानों की आमदनी सुरक्षित होने के साथ साथ, आने वाली पीढ़ियों के भविष्य संवरेगा एवं उन्हें हम साफ पर्यावरण विरासत में देकर जा पाएंगे। कार्यक्रम में 2500 से अधिक संख्या में किसान एवं ग्रामीण उपस्थित थे। कार्यक्रम का सफल संयोजन एवं संचालन ज्ञानेश चौबे, संजय चौधरी द्वारा किया गया। सभी का आभार संजय तेनगुरिया ने माना। कार्यक्रम में संस्था द्वारा एक किसान के परिजनों को 1 लाख की दुर्घटना बीमा राशि दी गई।

Views Today: 2

Total Views: 216

Leave a Reply

error: Content is protected !!