–केंद्रीय विद्यालय में हुई प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता
अनोखा तीर, हरदा। केन्द्रीय विद्यालय हरदा में परीक्षा पे चर्चा के पूर्व प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमे हरदा जिले के विभिन्न विद्यालयों के लगभग 120 विद्यार्थियों ने भाग लिया। कार्यक्रम की शुरुआत में भारत है हम श्रृंखला पर आधारित वीडियों छात्रों को दिखाई गई, जिस पर आधारित प्रश्नों को प्रश्नोत्तरी प्रातयोगिता में शामिल किया गया। आयोजित प्रश्नोत्तरी में प्रथम स्थान केन्द्रीय विद्यालय हरदा की छात्रा दीपमाला चावड़ा , द्वितीय स्थान खुशबू नाज एवं तृतीय स्थान जवाहर नवोदय विद्यालय के छात्र अनमोल सीटोले ने प्राप्त किया। सांत्वना पुरुस्कार भी प्रदान किए गए, जो देवश्री मुजूमदार, अमन खरे, विकास कीर, मानव खंडेल, सुमाइला खान, आकाश गौर, एकता विश्वकर्मा एवं सोनिया झिंझोरे ने प्राप्त किए। सभी प्रतिभागियों को परीक्षा पे चर्चा 2025 प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का प्रमाण पत्र केन्द्रीय विद्यालय हरदा के प्राचार्य प्रमोद कुमार कोरी द्वारा प्रदान किए गए। इस अवसर पर कार्यक्रम का संचालन केन्द्रीय विद्यालय हरदा के शिक्षक निलेश तांबूलकर एवं दुर्लभ सुनेरिया द्वारा किया गया। सुखवीरसिंह राजपूत, अमित श्रीवास्तव, श्रीमती राकेश शर्मा एवं अन्य शिक्षकों का सहयोग सराहनीय रहा।
Views Today: 2
Total Views: 52