प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बिरूल बाजार में शिविर का आयोजन

 बैतूल : राष्ट्रीय कुष्ठ उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बिरुल बाजार विकासखंड प्रभात पट्टन में 22 जनवरी को कुष्ठ विकृति एवं बचाव शिविर का आयोजन किया गया। प्रभारी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ प्रांजल उपाध्याय ने बताया कि शिविर में 12 मरीजों का जल तेल उपचार किया गया। इस दौरान मरीजों को एमसीआर चप्पले,  तवाचाय का डोंगाबैलन वितरित किये गये। उन्होंने बताया कि कुष्ठ रोग में हाथ पैर संवेदनहीन हो जाते हैंजिनसे हाथ पैर के सुन्न होने के कारण जलनेकटने का अनुभव नहीं हो पाता हैउन्हें हाथ पैरों की सुरक्षा करने के उपाय एवं प्रतिदिन दो बार जल तेल उपचार करने की सलाह दी गई एवं शपथ दिलाई गई। शिविर में खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ जितेन्द्र आत्रे,  डीपीएम डॉ.विनोद शाक्यचिकित्सा अधिकारी डॉ सोनकरएनएमए राजेश मेहतोएनएमए सुल्तान सिंह नरवरिया एवं आशा कार्यकर्ता उपस्थित रहीं।

Views Today: 2

Total Views: 80

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!