आरटीओ का सिवनी मालवा में लगा निशुल्क ड्राइविंग लर्निंग लाइसेंस कैंप, बने 61 लाइसेंस

schol-ad-1

अनोखा तीर नर्मदापुरम:- बुधवार 15 जनवरी को परिवहन आयुक्त एवं कलेक्टर सोनिया मीना के निर्देशानुसार आरटीओ अधिकारी श्रीमती निशा चौहान के नेतृत्व में आरटीओ टीम द्वारा स्थानीय सिवनी मालवा के कुसुम महाविद्यालय में निशुल्क लर्निंग लाइसेंस कैंप लगाया गया। जिसमें बड़ी संख्या में कॉलेज के छात्र-छात्राओं के द्वारा इस कैंप का लाभ लेते हुए लर्निंग लाइसेंस बनवाए गए। कैंप में कॉलेज प्रिंसिपल आर. के. रघुवंशी समस्त कॉलेज स्टाफ तथा आरटीओ टीम में सौरभ दीवान, राजेश चौधरी, निरंजन, सुरेंद्र गौर उपस्थित रहे, साथ ही बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं ने अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई। सुबह 11:00 से शाम 6:00 बजे तक चले इस निशुल्क कैंप में 61 लर्निंग लाइसेंस बनाए गए। छात्र-छात्राओं में भारी उत्साह इस कैंप के प्रति मिला।

कैंप के प्रारंभ में आरटीओ टीम के द्वारा छात्र-छात्राओं को यातायात नियमों की जानकारी के साथ उसके पालन करने हेतु शपथ दिलाई गई तथा अपने आसपास के वाहन चलाने वाले चालकों को यातायात के नियमों के प्रति जागरूक करने के लिए कहा गया। सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत परिवहन विभाग द्वारा लगातार विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से जनमानस तक यातायात संबंधी जानकारी तथा सेवाएं दी जा रही है। आरटीओ अधिकारी श्रीमती निशा चौहान ने बताया कि आरटीओ टीम द्वारा लगातार लर्निंग लाइसेंस कैंप के माध्यम से छात्र-छात्राओं को लाभान्वित किया जा रहा है। इस निशुल्क लाइसेंस कैंप के माध्यम से छात्र-छात्राओं के ज्यादा से ज्यादा लाइसेंस बनाकर दिए जा रहे हैं।

Views Today: 4

Total Views: 212

Leave a Reply

error: Content is protected !!