देश का 9वां सशस्त्र बल वेटेरन्स दिवस मनाया

schol-ad-1

देश सेवा में योगदान देने वाले वरिष्ठ भूतपूर्व सैनिकों का किया सम्मान

बैतूल : देश का 9वां सशस्त्र बल वेटेरन्स दिवस मंगलवार को जिला सैनिक कल्याण कार्यालय बैतूल में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में देश सेवा में अहम योगदान देने वाले वरिष्ठ भूतपूर्व सैनिकों को अपर कलेक्टर राजीव नंदन श्रीवास्तव द्वारा प्रशस्ति पत्र एवं जिला सैनिक कल्याण कार्यालय की ओर से प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। कैप्टन (भारतीय नौसेना) सुमीत सिंह (से.नि.)जिला सैनिक कल्याण अधिकारी ने बताया कि सशस्त्र बल वेटेरन्स दिवस वर्ष 2017 से  प्रतिवर्ष 14 जनवरी को मनाया जाता है। इसे मनाए जाने का उद्देश्य देश के विभिन्न हिस्सों में रहने वाले पूर्व सैनिकों की परिस्थितिउनकी समस्याओं और उनके कल्याण पर ध्यान केन्द्रित करना है। सशस्त्र बल वेटेरन्स दिवस पर भूतपूर्व सैनिकों के योगदान को सम्मानित किया जाता है। इन बहादुरों की वीरताधैर्यद्रढ़ संकल्प और बहादुरी सशस्त्र बलों की वर्तमान और भावी पीढ़ियों को प्रेरित करती है। कार्यक्रम में गेलेन्ट्री अवार्ड से सम्मानित भूतपूर्व सैनिक के साथ जिले के लगभग 120 भूतपूर्व सैनिकों ने भाग लिया। 

Views Today: 2

Total Views: 128

Leave a Reply

error: Content is protected !!