श्रीगौड़ ब्राह्मण समाज का महाकुंभ आज सैकड़ों युवा देंगे जीवन साथी ढूंढने के लिए परिचय

खरगोन – श्रीगौड़ ब्राह्मण समाज का महाकुंभ आज गौरीधाम स्थित देवयानी विश्रांति गृह में आयोजित होगा। जिसमें निमाड़,मालवा सहित संपूर्ण प्रदेश और देश में बसे समाज जन हिस्सा लेंगे। समाज के प्रांत अध्यक्ष और पूर्व विधायक रवि जोशी ने बताया कि वृहद स्तर पर होने वाले सामाजिक आयोजन की तैयारियों पूर्ण कर ली गई है। युवाओं,महिलाओं सहित वरिष्ठजनों की 15 से अधिक समितियां बनाई गई है जो आयोजन की जिम्मेदारी संभालेंगे। कार्यक्रम में समाज की पत्रिका प्रचोदयात का भी विमोचन किया जाएगा। जिसमें समाज के परिवारों सहित विवाह योग्य दो सौ से अधिक युवक,युवतियों की जानकारी प्रकाशित की जाएगी।केंद्रीय कार्यकारिणी अध्यक्ष प्रकाश चौबे ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि इंदौर से जे पी नाईक, डॉक्टर शरद पंडित,मंजुलता मंडलोई,हेमंत पंडित,मितेश रावल,पीथमपुर सी एम ओ निशिकांत शुक्ला,भोपाल से एल डी पंडित,कसरावद से शरद सराफ,अजय मंडलोई,विवेक रावल,बड़वानी से अनूप जोशी,राजपुर से सचिन जोशी,ठीकरी से शैलेश चौबे, अंदड़ से आशीष जोशी होंगे। समाज के जिला अध्यक्ष मधुसूदन दुबे ने बताया कि आयोजन सुबह 9 बजे से पंडित मदन मोहन मालवीय जी के पूजन के साथ आरम्भ होगा। इसके बाद अतिथियों का उद्बोधन होगा और विवाह योग्य युवक,युवती मंच से परिचय देंगे। महिला मंडल अध्यक्ष स्वधा पंडित ने बताया कि समाज सेवा के लिए सक्रिय वरिष्ठ जनों का सम्मान भी किया जाएगा।
स्वच्छ थाली और नो प्लास्टिक पर जोर दिया जायेगा
समाज के नगर अध्यक्ष जितेंद्र जोशी ने बताया कि आयोजन में स्वच्छ थाली अभियान प्रमुखता से चलाया जाएगा। महिलाओं की टीम जूठन पात्र के पास मौजूद रहेगी और थाली में अन्न नुकसान करने वालों को टिकेंगी। ताकि कोई भी अन्न का नुकसान नहीं करे। साथ ही पीने के पानी के लिए तांबे के लोटो का प्रयोग किया जाएगा।

Views Today: 6

Total Views: 200

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!