सशक्त वाहिनीÓ कक्षाओं की छात्राओं के लिए पुस्तकालय की व्यवस्था की जाए

schol-ad-1

 

कलेक्टर ने छात्राओं को दिया मार्गदर्शन

अनोखा तीर, हरदा। हरदा जिले में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के अंतर्गत बालगृह भवन बायपास चौराहा स्थित भवन में महिला सशक्त वाहिनी कक्षाएं संचालित की जा रही हैं। इन कक्षाओं में छात्राओं को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए जिले के अधिकारियों एवं विषय विशेषज्ञों द्वारा निशुल्क मार्गदर्शन दिया जाता है। इसके साथ ही अवकाश के दिनों में नेहरू स्टेडियम में सुबह छात्राओं को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए आवश्यक फिजिकल ट्रेनिंग भी दिलाई जाती है। शुक्रवार को कलेक्टर आदित्य सिंह भी छात्राओं को मार्गदर्शन देने के लिए पहुंचे। उन्होंने उपस्थित छात्राओं को यूपीएससी एवं एमपीपीएससी की प्रारंभिक एवं मुख्य परीक्षा तथा इंटरव्यू की तैयारी के लिए आवश्यक मार्गदर्शन दिया। उन्होंने छात्राओं से कहा कि मन लगाकर पढ़ाई करें। उन्होंने कहा कि प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए प्रतिदिन नियमित रूप से पढ़ाई करें और अपनी योग्यता और क्षमता पर पूरा भरोसा रखें, सफलता जरूर मिलेगी। उन्होंने कहा कि ईमानदारी से किया गया प्रयास कभी बेकार नहीं जाता है। कलेक्टर श्री सिंह ने छात्राओं से कहा कि कोशिश करें कि पहली बार में ही परीक्षा में सफलता मिल जाए। इस अवसर पर उपस्थित छात्राओं ने कलेक्टर श्री सिंह को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए पुस्तकों व पुस्तकालय की आवश्यकता बताई। जिस पर कलेक्टर श्री सिंह ने छात्राओं को आश्वस्त किया कि प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी के लिए उन्हें हर संभव मदद व मार्गदर्शन दिया जाएगा और शीघ्र ही पुस्तकालय व कंप्यूटर की व्यवस्था भी कराई जाएगी। कलेक्टर श्री सिंह ने सशक्त वाहिनी कक्षाओं में अध्यापन करा रहे प्रशिक्षकों को इस अवसर पर प्रशस्ति पत्र एवं शील्ड प्रदान कर सम्मानित किया और विभिन्न खेलकूद प्रतियोगिताओं की विजेता छात्राओं को भी कलेक्टर श्री सिंह ने प्रशस्ति पत्र प्रदान किए।

Views Today: 2

Total Views: 114

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!