अनोखा तीर, हरदा। शुक्रवार को भूकंप आपदा पर जोखिम न्यूनीकरण और प्रबंधन योजना के तहत, उप महानिरीक्षक मनोज शर्मा के निर्देशन में 11वीं राष्ट्रीय आपदा मोचन बल की क्षेत्रीय प्रतिक्रिया केंद्र, भोपाल की टीम ने हरदा जिले में भूकंप आपदा पर संयुक्त मॉक अभ्यास किया। इस मॉक अभ्यास में हरदा के कॉलेज की इमारत का एक हिस्सा भूकंप के कारण ढह गया था, जिसमें कुछ लोग फंसे थे। इसके परिणामस्वरूप, सर्वप्रथम एस.डी.ई.आर.एफ टीम हरदा द्वारा घटना स्थल पर पहुंचकर राहत एवं बचाव कार्य प्रारंभ किया तथा घटना की गंभीरता को दृष्टिगत रखते हुए आपात प्रतिक्रिया केंद्र को घटना के बारे में सूचित किया गया। एनडीआरएफ की टीम ने एसए सिकंदर सहायक कमांडेंट की अगुवाई में घटना स्थल पर पहुंचकर प्रारंभिक मूल्यांकन किया और ऑपरेशन बेस, कमांड पोस्ट, मेडिकल पोस्ट, और कम्युनिकेशन पोस्ट स्थापित किए। तत्काल बाद टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन आरंभ किया, जिसमें विभिन्न कटिंग उपकरणों का उपयोग किया गया और गंभीर रूप से फंसे लोगों को बचाया गया। इस मॉक अभ्यास में, मयंक जैन डिस्ट्रिक्ट कमांडेंट, होमगार्ड तथा एसडीईआरएफ, वीरेंद्र उइके तहसीलदार हरदा, डॉ.नवीन जैन, एस.डी.ई.आर.एफ टीम व अन्य हितधारक संगठनों के साथ मिलकर अन्य हितधारकों ने भाग लिया। उपस्थित नागरिकों ने एनडीआरएफ बचाव दल द्वारा प्रदर्शित पेशेवर कौशल की सराहना की गई।
Views Today: 2
Total Views: 178