अनोखा तीर, हरदा। म.प्र. लेखक संघ जिला इकाई हरदा की स्थापना के इस वर्ष 12 वर्ष पूर्ण हो चुके हैं। इस उपलक्ष्य में इकाई द्वारा आगामी 12 जनवरी को स्वामी विवेकानंद जयंती पर संस्था का वार्षिक उत्सव एवं सम्मान समारोह आयोजित किया जावेगा। समारोह की अध्यक्षता इकाई के मुख्य संरक्षक गौरीशंकर मुकाती द्वारा की जाएगी। समारोह में भोपाल से सारस्वत अतिथि के रूप में लेखक संघ प्रादेशिक इकाई के संरक्षक डॉ. रामवल्लभ आचार्य उपस्थित होंगे। प्रदेशाध्यक्ष राजेन्द्र गट्टानी मुख्य अतिथि के रूप में अपनी उपस्थिति देंगे तथा सारस्वत अतिथि बतौर प्रादेशिक उपाध्यक्ष ऋषि श्रृंगारी एवं हरदा डिग्री कॉलेज की डायरेक्टर प्रो. डॉ. अभिलाषा सिंहल भी उपस्थित रहेंगी। कार्यक्रम के संरक्षक प्रभुशंकर शुक्ल के मार्गदर्शन में संपादित होगा। कार्यक्रम बगिया रेस्टॉरेंट हाल हरदा में उक्त दिवस प्रात: 10 बजे से आरंभ होकर पूरे दिन चलेगा। जिला इकाई के अध्यक्ष जीआर गौर एवं पूर्व अध्यक्ष पीसी पोर्ते द्वारा उपरोक्त जानकारी देते हुए संस्था के सभी सदस्यों से इस कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना योगदान देने की अपील की गई है। कार्यक्रम में सभी साहित्यकारों का सम्मान किया जाएगा।
Views Today: 2
Total Views: 120