अनोखा तीर, हरदा। प्राइवेट स्कूल संगठन सोसायटी फॉर प्राइवेट स्कूल डायरेक्टर्स के तत्वावधान में फिजिक्स वाला कोचिंग बच्चों को फ्री में नीट-जेईई जैसे कोर्स को नि:शुल्क कराएगा। संगठन के संस्थापक दीपक सिंह राजपूत ने बताया कि आज फिजिक्स वाला के मार्केटिंग हेड सागर दुबे और हरदा कलेक्टर आदित्य सिंह, संजय त्रिपाठी एवं दीपक सिंह राजपूत की मीटिंग संगठन ने कराई। मीटिंग के माध्यम से तय हुआ कि रेवा शक्ति योजना के अंतर्गत बच्चों को राष्ट्रीय लेवल की कोचिंग अब निशुल्क संगठन के माध्यम से उपलब्ध कराई जाएगी। संगठन बेटियों के उत्थान के लिए हर संभव प्रयास करेगा।
Views Today: 2
Total Views: 214