पुलिस थाने में छोटी चोरी की नहीं होती एफआईआर, जांच का भी समय नहीं

schol-ad-1

 

आवेदन लेकर टरकाया, तीन दिन से थाने का चक्कर लगा रहा फरियादी

अनोखा तीर, हरदा। बीती ७ जनवरी की सुबह साढ़े तीन बजे शिवम वाटिका कालोनी के एक घर को दो चोरों ने अपना निशाना बनाया और घर मालिक के जागने पर 12 हजार रुपए नगदी लेकर भाग गए। जब फरियादी पुलिस के पास शिकायत लेकर पहुंचा तो उससे आवेदन लिया गया और जांच के बाद रिपोर्ट दर्ज करने की बात कही गई। तीन दिन बीत जाने के बाद भी कोई फरियादी के यहां नहीं पहुंचा। जब फरियादी थाने गया तो उसे मौजूद पुलिसकर्मी ने कहा कि इतनी सी चोरी की कोई एफआईआर दर्ज नहीं होती। फरियादी विजय सिंह राजपूत निवासी मकान नंबर 345 शिवम वाटिका कॉलोनी हरदा ने बताया कि ७ जनवरी की सुबह 3.30 बजे 02 चोर खिड़की से हाथ डालकर मुख्य गेट को अंदर से खोलकर घर में घुसे और लगभग 12 हजार रुपए नगदी व मेन गेट की चाबी चोरी कर ले जाने लगे। इस दौरान मेरी माताजी की नींद खुली, उन्होने शोर मचाया तब तक चोर बाउण्ड्रीवॉल कूदकर भाग गए। जिसकी शिकायत मैंने थाने में जाकर की तो जांच के बाद एफआईआर लिखने का कहा गया आज तीन दिन हो गए कोई पुलिस कर्मी जांच करने नहीं आया। मैं तीन दिनों से थाने के चक्कर लगा रहा हुं। मुझे थाने के एक पुलिसकर्मी ने कहा कि इतनी सी चोरी की कोई एफआईआर दर्ज नहीं होती है। वही कालोनी में आज फिर से चोरी की घटना हो गई है। इसी कालोनी के रहने वाले एमके सोनी ने भी शुक्रवार को अपने घर में चोरी होने का शिकायती आवेदन थाने में दिया है। विजय सिंह राजपूत का कहना है कि इन चोरियों के होने और पुलिस द्वारा कार्यवाही नहीं करने से हमें इन वारदातों में पुलिस की मिलीभगत का शक हो रहा है।

Views Today: 2

Total Views: 100

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!