रासेयो का सात दिवसीय विशेष आवासीय शिविर

– तृतीय दिवस की शुरुआत प्रभात फेरी व सोख्ता गड्डे के निर्माण के साथ हुई
अनोखा तीर, हरदा : राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई हरदा डिग्री कॉलेज व हरदा स्कूल ऑफ एजुकेशन के समन्वय में सात दिवसीय विशेष आवासीय शिविर गोद ग्राम – ग्राम रूपी परेटिया में संचालित है। जिसके तृतीय दिवस की शुरुआत प्रभात फेरी से की गई। तत्पश्चात स्वयंसेवकों ने पीटी एक्सरसाइज भी की। परियोजना कार्य में स्वयंसेवकों द्वारा शिविर परिसर में सोख्ता गड्डे का निर्माण कर ग्राम में अव्यवस्थित रूप से सड़क पर एकत्रित हुए पानी के लिए निकासी की व्यवस्था की गई। उसके बाद बौद्धिक सत्र के कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित हुए श्रीमती रजनी सिंह गुर्जर रक्षिक निरीक्षक आरआई पुलिस लाइन पुलिस विभाग हरदा, मनोहर लाल देवड़ा सरपंच प्रतिनिधि ग्राम पंचायत रन्हाई कला, जिला संगठक राष्ट्रीय सेवा योजना सत्येन्द्र सिंह परिहार, कार्यक्रम अधिकारी डॉ. मनोरमा चौहान, सहायक प्राध्यापक समाजकार्य नीरज गुर्जर, कार्यक्रम अधिकारी हरदा स्कूल ऑफ एजुकेशन अमर चन्द्र खटोड़, कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे स्वयंसेवक अभिषेक जाट, उपाध्यक्ष रानी चौहान व अन्य स्वयंसेवक उपस्थित रहे। श्रीमती रजनी गुर्जर ने स्वयंसेवकों को नेतृत्व विकास के साथ किस प्रकार से परीक्षा उपयोगी कार्यों के बारे में अवगत कराया एवं स्वयंसेवकों को अनुशासन के बारे में भी अवगत कराया गया। तत्पश्चात स्वयंसेवकों को राष्ट्रीय सेवा योजना के खेल के बारे में जानकारी दी गई और उन्हें खेल खिलाए गए। रात्रि में स्वयंसेवकों ने अपना हुनर दिखाते हुए नृत्य, नाटक व भजन की प्रस्तुति दी। इस अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक हर्षित अग्रवाल, देवेन्द्र, आदित्य, सुलेखा व अन्य स्वयंसेवक उपस्थित रहे।

Views Today: 2

Total Views: 152

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!