-भुन्नास में एलबीएस कॉलेज के सात दिवसीय विशेष आवासीय शिविर का आयोजन
अनोखा तीर, हरदा : लाल बहादुर शास्त्री व्यावसायिक अध्ययन महाविद्यालय हरदा की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा ग्राम भुन्नास में सात दिवसीय विशेष आवासीय शिविर का आयोजन किया जा रहा है। शिविर के दौरान स्वयंसेवकों ने विभिन्न गतिविधियों में भाग लिया। जिनमें प्रभात फेरी, योगाभ्यास, सूर्य नमस्कार और श्रमदान कर लोगों को जागरुक किया। इसके अलावा स्वयंसेवकों ने बौद्धिक सत्रों में भाग लिया, जिनमें विभिन्न विषयों पर चर्चा हुई, जैसे कि शिक्षा का उद्देश्य, युवाओं में स्वास्थ्य समस्याएं, फसल चक्र और मिश्रित खेती का कृषकों पर प्रभाव। शिविर के दौरान विभिन्न विशेष अतिथियों ने स्वयंसेवकों का मार्गदर्शन किया। जिनमें मुख्य जिला चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एचपी सिंह, उपसंचालक पशुचिकित्सा विभाग डॉ. एचके त्रिपाठी, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय से प्राचार्य श्रीमती मंजुला जोशी, संत चंपालाल, तुलसीराम सांखला व अन्य ग्रामवासी शामिल हुए। महाविद्यालय से प्राचार्य डॉ.राजीव खरे एवं सभी शिक्षकगण उपस्थित रहे। यह शिविर 12 जनवरी तक जारी रहेगा।
Views Today: 4
Total Views: 186