हरदा : ग्राम भंवरदी व जूनापानी में बुधवार को कृषक प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। प्रशिक्षण में कृषि विज्ञान केंद्र, हरदा के कृषि वैज्ञानिक डॉ. मुकेश कुमार बंकोलिया ने समूह अग्रिम पंक्ति प्रदर्शन तिलहन के अंतर्गत सरसों फसल में समन्वित कीट प्रबंधन तकनीक के बारे मे किसानों को जानकारी दी। साथ ही रबी फसलों जैसे गेहूं, चना एवं मक्का फसल में कीट एवं रोग व उनके प्रबंधन तकनीक के संबंध में विस्तार से चर्चा की। प्रशिक्षण में केंद्र प्रमुख डॉ. संध्या मुरे ने महिला कृषकों को पोषण वाटिका एवं गृह विज्ञान संबंधी जानकारी दी। कृषि वैज्ञानिक सुश्री पुष्पा झारिया ने किसान भाइयों को बीज उत्पादन तकनीक के बारे में विस्तृत जानकारी दी।
Views Today: 2
Total Views: 64