शहर में नकली पुलिस का रौब, फिर बनाया ठगी का शिकार

 

अनोखा तीर, हरदा। शहर में नकली पुलिस असली पर भारी पड़ती नजर आ रही है। यही कारण है कि शहर में चैकिंग के नाम पर नकली पुलिस लोगों को ठगी का शिकार बना रही है और असली पुलिस चुप्पी साधे हुए है।

यह नकली पुलिस वाले पहले सीधे-साधे बुजुर्ग लोगों को शहर में हो रही चोरी और लुट की वारदात होने का कहकर रोकते है और फिर उन्हें अपना पुलिस होने का रौब दिखाते हुए बातों में उलझाकर उनके पास से नगदी या जेवर की ठगी करके आसानी से गायब हो जाते है। ताजा मामला गुरूवार का है। शहर के जीपी माल के पास मोटरसाइकल सवार दो लोगों ने एक अधेड़ उम्र के व्यक्ति को रोका और पुलिस होने का रौब झाड़ते हुए अपनी बातों में उलझा कर उसकी सोने की अंगूठी लेकर रफूचक्कर हो गए। इसी तरह की घटना पहले भी एक ग्रामीण बुजुर्ग के साथ घट चुकी है, जहां चैकिंग के नाम पर नकली पुलिस बने दो लोगों ने उनकों रोका और बैग से ३० हजार रुपए नगद निकालकर गायब हो गए। बुजुर्ग ने मामले की शिकायत कोतवाली थाने में की थी। गुरूवार को फिर नकली पुलिस द्वारा व्यक्ति को ठगने और उसकी सोने की अंगूठी लेकर गायब हो जाने का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार अशोक कुमार अग्रवाल निवासी गोकुलधाम सोसायटी जीपी माल के पास ने कोतवाली थाने में शिकायती आवेदन दिया। जिसमें उन्होंने बताया कि वह अपनी दुकान सिंहल ब्रदर्स मारवाड़ी अग्रवाल धर्मशाला के सामने से अपने घर जा रहे थे, तभी दो लोगों ने रोका और स्वयं को पुलिसवाला बताकर कहा कि हरदा में लुट की वारदात हो रही है। इसलिए सोना पहनकर ना घुमे, उन्होंने कहा कि अंगूठी निकाल कर जेब में रख लो। जब मैं अंगूठी निकालकर जेब में रख रहा था तो उन्होंने अंगूठी कागज में रखकर देने का कहा और अगूंठी ले ली और कागज मुझे जेब में रखने के लिए दिया और वहां से दोनों निकल गए। जब मैंने कागज खोलकर देखा तो उस कागज में मेरी अंगूठी नहीं थी। घटना के बाद असली पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे भी खगांले है। देखना यह है कि असली पुलिस नकली को ढुंढ पाती है या नहीं।

Views Today: 6

Total Views: 232

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!