मप्र भाजपा चुनाव : अब जिलास्तर पर ही होगी अध्यक्षों की घोषणा

 

जश्न जिला कार्यालय में मनाएं कार्यकर्ता

अनोखा तीर, भोपाल। मप्र भाजपा के जिलाध्यक्षों को लेकर दिल्ली में दो दिन चले मंथन के बाद तय हुआ कि पार्टी प्रदेश कार्यालय इनकी एकजाई सूची जारी नहीं करेगा, बल्कि जिलों में ही अध्यक्षों के नामों को ऐलान किया जाएगा। इधर, गुरुवार को पार्टी के संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा, प्रदेश प्रभारी महेंद्र सिंह व अन्य पदाधिकारियों ने मैदानी पदाधिकारियों से वीडियो कांफ्रेंस के जरिए चर्चा की। पार्टी नेताओं ने मैदानी पदाधिकारियों से कहा कि जिलाध्यक्ष की घोषणा होने पर वे जिला कार्यालय पर ही जश्न मनाएं न कि किसी जनप्रतिनिधि के निवास पर। पार्टी सूत्रों के अनुसार, जिलाध्यक्षों की औपचारिक घोषणा संबंधित जिले में वहां के निर्वाचन अधिकारी व पर्यवेक्षक करेंगे। इसके लिए वे जिले के पदाधिकारियों की बैठक भी बुलाएंगे। जैसे-जैसे जिलाध्यक्षों के नामों का ऐलान होगा, उसी आधार पर पार्टी प्रदेश कार्यालय से जिलाध्यक्षों को लेकर जानकारी प्रेस नोट के माध्यम से सार्वजनिक की जाएगी।

विरोध से बचने निकाला बीच का रास्ता

दरअसल, जिलाध्यक्ष पदों को लेकर मचे घमासान व सूची घोषित होने पर कुछ जिलों को लेकर विरोध के आसार है। इससे बचने यह बीच का रास्ता निकाला गया। जिलों में विरोध होता भी है तो इसके स्वर राजधानी तक पहुंचने में वक्त लगेगा। बता दें कि भोपाल में तमाम नेताओं, सांसदों, मंत्रियों, पूर्व मंत्रियों के साथ चर्चा के बाद बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा और संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा मंगलवार शाम दिल्ली पहुंचे। दिल्ली में दो दिन चली बैठक में सभी जिलों के जिलाध्यक्षों के नाम तय करने को लेकर मंथन हुआ।

रायशुमारी में नहीं बनी बात

इससे पहले बीजेपी ने जिलों में रायशुमारी की प्रक्रिया पूरी की। गत 3 जनवरी को भी जिला निर्वाचन अधिकारियों और पर्यवेक्षकों के साथ रायशुमारी की गई। टेबुलेशन शीट और पैनल पर भी चर्चा हुई, लेकिन कुछ जिलों में स्थानीय नेताओं में जिलाध्यक्षों के नामों को लेकर खींचतान जारी रही। बड़ा मतभेद कुछ वर्तमान जिलाध्यक्षों को दूसरी बार मौका देने को लेकर सामने आया। इसके बाद, पार्टी के राष्ट्रीय संगठन महासचिव बीएल संतोष ने सूची दिल्ली तलब की।

जिलों में जाकर घोषणा को समय की कमी का हवाला देकर टाला

छत्तीसगढ़, हिमाचल प्रदेश सहित अन्य राज्यों में बीजेपी के जिलाध्यक्षों के चुनाव की पूरी प्रक्रिया करने के बाद जिलों में कार्यकर्ताओं के बीच जिला निर्वाचन अधिकारियों, पर्यवेक्षकों ने नए अध्यक्ष के नाम की घोषणा की है। मप्र में भी इसी पद्धति से जिलाध्यक्षों के नामों का ऐलान किया जाना है। हालांकि मप्र भाजपा की संगठन चुनाव टोली ने केंद्रीय चुनाव टोली को समय की कमी का हवाला देते हुए। जिलाध्यक्षों के निर्वाचन की घोषणा प्रदेश से करने की मांग रखी है। अब जिलाध्यक्षों के निर्वाचन की घोषणा का पत्र जिला निर्वाचन अधिकारी और पर्यवेक्षक के नाम से जारी होगा।

Views Today: 2

Total Views: 258

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!