सिराली के जनकल्याण शिविर में ग्रामीणों को किया हितलाभ वितरण  

 

अनोखा तीर, हरदा। मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान के तहत इन दिनों ग्रामीण व नगरीय क्षेत्र में जनकल्याण शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में मंगलवार को नागरिकों को विभिन्न योजनाओं के तहत हितलाभ वितरण करने के लिये सिराली शहर के वार्ड 5, 6 व 8 के लिए गुर्जर छात्रावास में द्वितीय चरण का जनकल्याण शिविर आयोजित किया गया। मुख्यमंत्री जनकल्याण शिविर में नागरिकों को सामाजिक सुरक्षा पेंशन, खाद्यान्न पर्ची, आयुष्मान योजना, पेंशन स्वीकृति पत्र सहित अन्य योजनाओं का लाभ वितरण किया गया। शिविर में नगर परिषद सिराली अध्यक्ष श्रीमती अनिता अग्रवाल, वार्ड पार्षद हयात पटेल, वार्ड पार्षद मेराज खान पार्षद प्रतिनिधि शिवदास गुर्जर सहित अन्य जनप्रतिनिधि व अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे। शिविर में हितग्राही विषाल श्रीवास, दीनदयाल कुषवाह, राजेन्द्र कुशवाह, विनिता कुशवाह, मुन्नालाल कुशवाह, लोकेश योगी, बसुबाई, साहिबा, इरफान, आयत व आमरीन को योजनाओ से लाभांवित किया गया। शिविर में आए ग्रामीणों की समस्याओं का निराकरण भी उपस्थित अधिकारियों ने किया

Views Today: 2

Total Views: 128

Leave a Reply

error: Content is protected !!