गोराखाल के अनुभूति कैम्प में शामिल हुए कलेक्टर  

 

बच्चों से चर्चा कर दी जानकारी

अनोखा तीर, हरदा। मध्य प्रदेश इको पर्यटन बोर्ड भोपाल के तत्वाधान में अनुभूति शिविर आयोजित किए जा रहे है। इसी क्रम में बुधवार को कलेक्टर आदित्य सिंह एवं वन मण्डलाधिकारी अनिल चोपड़ा रहटगांव तहसील के ग्राम गोराखाल में आयोजित अनुभूति कैंप में शामिल हुए। कलेक्टर श्री सिंह ने विद्यार्थियों से चर्चा कर अनुभूति कैम्प के संबंध में जानकारी ली। उन्होने इस दौरान विद्यार्थियों को आंवले का उपयोग, शहद का उपयोग, उपयोगी सागौन लकड़ी का महत्व, जगली जानवर व पक्षियों के बारे में बताया। कैम्प में ग्राम चंद्रखाल, गोराखाल व पानतलाई के स्कूलों के लगभग 150 विद्यार्थी सम्मिलित हुए। अनुभूति कैंप में छात्र-छात्राओं को बांस से बनी हुई वस्तुएं एवं जंगल से प्राप्त उत्पादों शहद, गोंद, उपयोगी लकड़ी व जंगली जानवरो के बारे में उपयोगी जानकारी दी जा रही है। कैंप में बच्चों को खेल भी सिखाये जा रहें हैं।

 

Views Today: 2

Total Views: 110

Leave a Reply

error: Content is protected !!