अनोखा तीर, हरदा। कमल युवा खेल महोत्सव की जिला स्तरीय प्रतियोगिताओं के अंतर्गत आज एथलेटिक्स, खो-खो, वॉलीबॉल, बास्केटबॉल एवं बैडमिंटन की प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। कार्यक्रम का शुभारंभ भाजपा जिलाध्यक्ष राजेश वर्मा की अध्यक्षता तथा रेडक्रॉस सोसाइटी के अध्यक्ष एवं अधिवक्ता प्रकाश टांक, जिला महामंत्री देवीसिंह सांखला, जिला ओलंपिक संघ के अध्यक्ष संदीप पटेल, दीपकसिंह राजपूत, नपा उपाध्यक्ष अंशुल गोयल, मंडल अध्यक्ष नितेश बादर, राजेश गोदारा, उदय चौहान आदि की उपस्थिती में हुआ। जिला स्तरीय गतिविधियों में जिले के खिलाड़ियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। खेल महोत्सव में आयोजित हुए अलग अलग खेलो में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर रहे खिलाड़ी कुछ इस प्रकार है। बास्केटबॉल प्रतियोगिता में बालिका वर्ग में प्रथम स्थान द फाउंडेशन ऑफ हरदा, रनर अप सेंट मैरी को एड स्कूल, बालक वर्ग में प्रथम सेंट मैरी की टीम अविरल और रनर अप में सेंट मेरी की टीम, संस्कार कनौजिया अंडर 27 प्रथम स्थान पर रही।
Views Today: 2
Total Views: 158