अनोखा तीर, हरदा। मंडी समिति हरदा द्वारा ई-मण्डी अंतर्गत कृषि विपणन की समस्त ई-प्रक्रियाएं यथा-प्रवेश, अनुबंध पत्र, तौल पत्र, भुगतान पत्रक मण्डी बोर्ड भोपाल के निर्देशानुसार शत-प्रतिशत ऑनलाईन जारी किए जा रहे हंै। इसकी आज को मंडी बोर्ड भोपाल से ई-मण्डी रिपोर्ट प्राप्त हुई है। प्राप्त रिपोर्ट अनुसार ई-मंडी पोर्टल पर ई-मण्डी के प्रारंभ से लेकर वर्तमान तक 84272 किसानों का पंजीयन हरदा द्वारा किया गया, जो कि म.प्र की समस्त मंडियों में सर्वोच्च है। इस उपलब्धि के कारण हरदा मंडी को मध्यप्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है। इस उपलक्ष्य में मंडी सचिव अशोक ठाकुर द्वारा मंडी में आयोजित सादे समारोह में ई-मण्डी टीम के प्रभारी देवेन्द्र दशोरे, नरेन्द्र सिंह देवड़ा, सहायक उपनिरीक्षक तथा उनकी पूरी टीम के सदस्यों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी गई तथा भविष्य में पूर्ण लगन एवं ईमानदारी से कार्य करने हेतु प्रोत्साहित किया गया। इस कार्यक्रम में मंडी समिति के प्रांगण प्रभारी रमेश मर्सकोले, सुभाष पाटीदार उपयंत्री, वीरेन्द्र ओमकार लेखापाल, भीमसिंह यादव, चन्द्रप्रकाश भलावी, अशोक राव एवं अन्य कर्मचारी शामिल हुये।
Views Today: 2
Total Views: 172