पटाखा ब्लास्ट पीड़ितों को अन्य जगह स्थानांतरित करने की मांग

 

समस्याओं के कारण पढ़ाई हो रही प्रभावित, छात्रों ने किया प्रदर्शन

अनोखा तीर, हरदा। बुधवार को जिला मुख्यालय स्थित शासकीय आईटीआई के छात्रों ने परिसर में व्याप्त समस्याओं को लेकर प्रदर्शन किया। छात्रों का कहना है कि समस्याओं और अव्यवस्था के चलते उन्हें पढ़ाई करने में दिक्कत हो रही है। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं के साथ आईटीआई के छात्र-छात्राओं ने प्रशासन के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए अपनी समस्याओं का समाधान करने की मांग की है। छात्रों का कहना है कि पिछले एक साल से आईटीआई कैंपस में पटाखा ब्लास्ट पीड़ित परिवारों के लिए प्रशासन ने रहने की व्यवस्था कर रखी है। इसके चलते छात्रों को अपनी क्लास में व्यवस्थित अध्ययन करने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। छात्रों ने प्रशासन से आग्रह किया कि पीड़ित परिवारों को जल्द ही कहीं और स्थानांतरित किया जाए, ताकि परिसर में शैक्षणिक माहौल सुधारा जा सके।परिषद के छात्र नेता जतिन चौहान ने बताया कि आईटीआई में शिक्षक अपनी मर्जी से आते-जाते हैं, जिससे छात्रों की पढ़ाई बाधित हो रही है। क्लास के लिए उचित जगह की कमी के चलते तिरपाल लगाकर पढ़ाई करनी पड़ रही है। छात्रों ने मांग की है कि उन्हें व्यवस्थित क्लासरूम और बेहतर बुनियादी सुविधांए उपलब्ध कराई जांए। छात्रों का कहना है कि छात्र हितों को ध्यान में रखकर हमारी मांगे तत्काल प्रभाव से पूरी की जाएं। अन्यथा विद्यार्थी परिषद अपनी मांगे मनवाने के लिए आईटीआई का घेराव कर राष्ट्रीय राजमार्ग को बंद करना पड़ेगा।

इनका कहना है…

आईटीआई मेंं पढ़ने वाले विद्यार्थियों के लिए शुद्ध पानी की व्यवस्था है। 2४0 विद्यार्थियों को पढ़ाने के लिए 1२ शिक्षक है। वहीं, सभी टीचर्स की अटेंडेंस पोर्टल के माध्यम में लगती है। बच्चों की भी अटेंडेंस लगाई जाती है। परिसर के अधिकतर रूम पीड़ितों को दे रखे है इस कारण यहां दो शिफ्ट में क्लास लग रही है। पहली सुबह सात से दोपहर साढ़े तीन तक और दूसरी साढ़े नौ से साढ़े पांच तक। वर्तमान में मैं एक माह से अवकाश पर हूं।

शरद कुमार मालवीय, प्राचार्य

Views Today: 2

Total Views: 144

Leave a Reply

error: Content is protected !!