शहर में नपा की अतिक्रमण हटाओ मुहिम जारी

 

२० फीट की सड़क पर १० फीट तक किया अतिक्रमण, भैंस का तबेला तक बना लिया जेसीबी से हटाया

Oplus_131072

अनोखा तीर, हरदा। शहर को स्वच्छ, सुन्दर और यातायात सुगम बनाने के लिए नपा ने कमर कस ली है। जिसके चलते शहर में पनप रहे अतिक्रमण को हटाने लगातार कार्यवाही को अंजाम दिया जा रहा है। शहर में कुछ जगहों पर इतना ज्यादा अतिक्रमण कर लिया गया था कि २० फीट की सड़क महज १० फीट पर सीमट गई है। ऐसे में यहां अतिक्रमण हटाना बहुत जरूरी हो गया था। नगर पालिका द्वारा चलाई जा रही मुहिम में पहले ऐसे स्थानों को चिन्हित किया जा रहा है, जहां अतिक्रमण है और फिर वहां अतिक्रमण करने वाले लोगों को नोटिस देकर अतिक्रमण हटाने के लिए समय दिया जाता है। नोटिस की तय सीमा में यदि अतिक्रमणकारी अतिक्रमण नहीं हटाते है तो फिर नपा टीम अपने लाव-लश्कर के साथ पहुंचती है और उस स्थान को अतिक्रमण मुक्त कर देती है। अतिक्रमण की शिकायत सीएम हेल्पलाइन पर भी की गई थी जिसके बाद बुधवार को दो स्थानों से अतिक्रमण हटाया गया। इस दौरान नगर पालिका कर्मचारियों को स्थानीय नागरिकों के गुस्से का भी सामना करना पड़ा। नपा ने पहले आईटीआई के पास हरदा-खंडवा स्टेट हाईवे के दोनों तरफ से अतिक्रमण हटाया। यहां व्यापारियों ने टीन शेड लगाकर अतिक्रमण कर लिया था। नगर पालिका के सीएमओ कमलेश पाटीदार ने इन व्यापारियों को मंगलवार को नोटिस जारी किया और बुधवार तक अतिक्रमण हटाने की चेतावनी दी थी। जिसके बाद कुछ व्यापारियों ने स्वयं ही मंगलवार को अतिक्रमण हटाना शुरू कर दिया था। बुधवार को जेसीबी की मदद से बचे हुए अतिक्रमण को हटाया गया। इसके बाद नपा अमले ने मांग मोहल्ले से खेड़ीपुरा तक जाने वाली सड़क से अतिक्रमण हटाया। यहां अतिक्रमण के कारण 20 फीट चौड़ी सड़क 10 फीट तक सिमट गई थी। यहां पक्के ओटले, शौचालय सहित भैंस का तबेला तक बना लिया गया था।

अतिक्रमण में भेदभाव का आरोप, नोकझोक भी हुई

Oplus_131072

मांग मोहल्ले में अतिक्रमण हटाने के दौरान निगमकर्मी और एक रहवासी के बीच खासी नोकझोक हुई। इस दौरान एक मकान के पास बने भैंस के तबेले को हटाने पहुंची नगर पालिका की टीम पर भेदभाव का आरोप लगाया गया। तबेले के मालिक ने कहा कि पूरी 20 फीट चौड़ी सड़क से अतिक्रमण हटाया जाए, केवल एक स्थान को टारगेट करना सही नहीं है। इस दौरान नगर पालिका कर्मियों और स्थानीय लोगों के बीच तीखी बहस भी हुई।

यहां भी अतिक्रमण..

-इमरजेंसी होने पर नहीं निकल सकते एम्बुलेंस और फायर बिग्रेड  

शहर मध्य स्थित जीपी माल से टेलीफोन कार्यालय के पीछे माली धर्मशाला के रास्ते पर लोगों ने शासकीय सड़क, शासकीय कुंए सहित अन्य जगह पर सड़क के दोनों ओर इतना ज्यादा अतिक्रमण कर लिया गया है कि यदि कोई अनहोनी हो जाए तो यहां न तो एम्बुलेंस जा सकती है ना ही फायर ब्रिगेड़। जिला प्रशासन और नपा को इस ओर ध्यान देना चाहिए और यहां भी अतिक्रमण मुहिम चलाकर अतिक्रमण को हटाना चाहिए। साथ ही सेंटमेरी स्कूल से कृषि उपज मंडी के रास्ते पर भी सड़क के दोनों ओर अतिक्रमण देखा जा सकता है। यहां भी धीरे-धीरे अतिक्रमण पनप रहा है जो आवागमन बाधित कर सकता है।

इनका कहना है…

खंडवा रोड पर आईटीआई कालेज के पास सड़क के दोनों ओर व्यापारियों ने अतिक्रमण कर रखा था। जिससे सड़क पर आवागमन बाधित होने और दुर्घटनाएं होने जैसी स्थिति निर्मीत हो रही थी। इन व्यापारियों को पूर्व में नोटिस देकर अतिक्रमण हटाने के लिए कहा गया था। मंगलवार को पून: उन्हें २४ घंटे का नोटिस दिया था। जिसके बाद कुछ व्यापारियों ने अतिक्रमण हटा लिया था, जो पक्के अतिक्रमण बचे थे और जिन लोगों ने अतिक्रमण नहीं हटाया था उन पर कार्यवाही करते हुए जेसीबी से अतिक्रमण हटाया है। साथ ही मांग महोल्ले में पांच लोगों के अतिक्रमण हटाए है जिसमें पक्के ओटले और शौचालय बना ली गई थी। साथ ही एक भैंस का तेबेला भी अतिक्रमण में हटाया गया है। नपा की टीम लगातार ऐसे क्षेत्र जहां अतिक्रमण किया गया है अपनी नजर रखे हुए है और ऐसे क्षेत्रों को चिन्हित किया जा रहा है। शहर मेें लगातार अतिक्रमण की कार्यवाही जारी रहेगी। जीपी माल से टेलीफोन कार्यालय के पीछे भी दिखवाया जाएगा। अगर अतिक्रमण पाया जाता है तो कार्यवाही की जाएगी। मंडी रोड पर मंडी की दुकाने है यदि अतिक्रमण के कारण आवागमन बाधित हो रहा है तो मंडी से समन्वय कर समास्या का समाधान किया जाएगा।

कमलेश पाटीदार, सीएमओ नगर पालिका

Views Today: 2

Total Views: 62

Leave a Reply

error: Content is protected !!