आज बड़वाह आएगी नर्मदा पर्यावरण संरक्षण यात्रा

 

जैन धर्मशाला में होगी पर्यावरण पर संगोष्ठी

अनोखा तीर, बड़वाह। मध्यप्रदेश की जीवन रेखा नर्मदा के संरक्षण को लेकर हरदा जिले के नर्मदा तट हंडिया से 2 जनवरी को प्रारंभ हुई नर्मदा पर्यावरण संरक्षण यात्रा महेश्वर होते हुए आज बड़वाह आएगी। इस यात्रा में 20 सदस्यीय यात्री दल द्वारा विभिन्न स्थानों पर ग्रामीणों के बीच नर्मदा के संरक्षण एवं पर्यावरण को लेकर संगोष्ठी आयोजित की जा रही है। यात्री दल के डॉ.रामकृष्ण दुगाया ने बताया कि यह यात्रा अमृत वन फाउंडेशन के बैनरतले नर्मदा एवं उसकी सहायक नदियों के संरक्षण को लेकर निकाली जा रही है। इसके माध्यम से नर्मदा के तटवर्तीय क्षेत्रों में किसानों को आर्थिक रूप से समृद्ध करने, स्थानीय लोगों को रोजगार उपलब्ध कराने के साथ ही नर्मदा को संरक्षित करने का उद्देश्य लेकर चल रही है। हरदा के पर्यावरण प्रेमी गौरीशंकर मुकाति द्वारा संचालित यह यात्रा नर्मदा के विभिन्न तटों पर होते हुए आगामी २३ जनवरी को नर्मदा तट हंडिया में ही संपन्न होगी। आज यात्रा के बड़वाह आगमन पर पूर्व सांसद ताराचंद पटेल के पुत्र नकुल पटेल द्वारा स्थानीय जैन मंदिर में यात्रा का स्वागत एवं संगोष्ठी का आयोजन किया गया है। नकुल पटेल ने स्थानीय पर्यावरण प्रेमी संस्थाओं तथा नर्मदा संरक्षण के क्षेत्र में कार्य करने वाले लोगों से उपस्थित होने का आह्वान किया है।

अलीराजपुर में हुई संगोष्ठी

बड़वाह आने से पहले नर्मदा पर्यावरण संरक्षण यात्रा का स्वागत अलीराजपुर विधायक एवं मप्र सरकार के अनुसूचित जाति कल्याण मंत्री नागरसिंह चौहान के अनुज दिलीप सिंह चौहान द्वारा किया गया। इस अवसर पर क्षेत्र के वनवासियों के बीच एक संगोष्ठी का आयोजन भी हुआ, जिसे दैनिक अनोखा तीर के संपादक प्रहलाद शर्मा, समाजसेवा के क्षेत्र में कार्य करने वाली श्रीमती सुमनसिंह, प्रगतिशील कृषक अरविंद सारण द्वारा संबोधित किया गया। संगोष्ठी में किस तरह पर्यावरण संरक्षण के साथ ही स्थानीय लोगों को रोजगार और किसानों को समृद्ध किया जा सकता है इस विषय पर विस्तृत प्रकाश डाला गया। प्रहलाद शर्मा ने नर्मदा एवं सहायक नदियों के किनारे पौधरोपण करते हुए उन्हें सदानीरा बनाए रखने जैसे विषयों पर अपनी बात रखी। वहीं सुमनसिंह ने लकड़ी एवं बांस की मानव जीवन में महत्ता तथा पंचतत्व के शरीर में इनकी उपयोगिता को रेखांकित करते हुए पर्यावरण संरक्षण में इनकी महत्ता पर प्रकाश डाला। संगोष्ठी का संचालन भारतीय मजदूर संघ के नर्मदापुरम प्रभारी जितेंद्र सोनी द्वारा किया गया।

Views Today: 8

Total Views: 276

Leave a Reply

error: Content is protected !!