छात्रवृत्ति के आवेदन ऑनलाइन
अनोखा तीर, हरदा। उच्च शिक्षा विभाग द्वारा संचालित ‘गाँव की बेटी योजना’ एवं ‘प्रतिभा किरण योजना’ के अंतर्गत शैक्षणिक-सत्र 2024-25 में प्रवेशित छात्राओं के ऑनलाईन नवीन एवं नवीनीकरण आवेदन के लिए छात्रवृत्ति पोर्टल पर आवेदन सुविधा प्रारंभ कर दी गई हैं। उच्च शिक्षा विभाग से संबद्ध सभी विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालय में अध्ययनरत शैक्षणिक सत्र 2024-25 में प्रवेशित सभी पात्र छात्राएं ‘गांव की बेटी योजना’ एवं ‘प्रतिभा किरण योजना’ के अंतर्गत ऑनलाईन आवेदन कर सकेंगी। छात्राएं ऑनलाईन आवेदन कर सकेंगी। सभी विश्वविद्यालय के कुलसचिवों एवं शासकीय व अशासकीय महाविद्यालय के प्राचार्यों को सत्र 2024-25 में प्रवेशित छात्राओं के आवेदन सुनिश्चित कराने के लिए भी निर्देश जारी किए गए हंै।
Views Today: 2
Total Views: 376