अनोखा तीर, रहटगांव। नगर में पालतू सुअर लोगों की परेशानी का सबब बनते जा रहे हैं। बाजार क्षेत्र में पहले तो सुअर यात्रियों की थैली उठा लें जातें थें, हालात यह हैं कि लोग न सिर्फ सड़कों पर बल्कि घरों में भी असुरक्षित हैं। रविवार दोपहर यात्रियों के साथ खड़े एक मासूम बच्चे पर हमला कर दिया और उसे घसीटकर कुछ दूर तक ले गया। इसके बाद वहां मौजूद लोगों के द्वारा चिल्ला चोट की गई इसके बाद वह सूअर बच्चे को छोड़कर वहां से भाग गया। इस दौरान सुअर ने बच्चे को काफी दूर तक घसीटकर किचड़ में पटक दिया एवं इस दौरान वहां पर मौजूद लोगों की भीड़ देखकर नगर के व्यापारी संघ अध्यक्ष प्रभु दयाल गौर एवं व्यापारी प्रवीण गौर भी मौके पर पहुंचे और बच्चे को दुकान पर लाकर नए कपड़े पहनाए। बच्चों के हाथ पर सूअर के काटने के निशान भी थे, जिसे बाद में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रहटगांव इलाज के लिए ले जाया गया। जानकारी के मुताबिक बच्चा चंदियापुरा निवासी रमेश का है, जो अपनी मां के साथ रहटगांव हाट बाजार के लिए आए हुए थे, जो कासरनी में किसी किसान के यहां इन्होंने पानी का ठेका लेकर रखा है। गौरतलब रहे कि रहटगांव क्षेत्र के किसानों द्वारा भी पूर्व में आवारा सुअरों की शिकायत की गई थी, जो फसले खाते हैं। लेकिन इस संबंध में ग्राम पंचायत द्वारा कोई बड़ी कार्रवाई नहीं की है। संबंधित अधिकारी को इस और ध्यान देना चाहिए जिससे नगर में पालतू सुअरों से कोई बड़ी घटना ना घटित हो सके।
Views Today: 2
Total Views: 392