मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने डॉ. हरिसिंह गौर की पुण्यतिथि पर किया नमन

भोपाल : मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मध्यप्रदेश में पहला विश्वविद्यालय स्थापित करने वाले दानवीर, शिक्षाविद और संविधान सभा के पदाधिकारी रहे डॉ. हरिसिंह गौर की 75वीं पुण्यतिथि पर उन्हें नमन किया है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि डॉ. हरिसिंह गौर ने उस दौर में उच्च शिक्षा के क्षेत्र में कार्य किया जब राष्ट्र स्वतंत्र नहीं हुआ था। उन्होंने स्वयं की निधि और जनसहयोग से प्रदेश में सबसे पहला और सबसे बड़ा विश्वविद्यालय सागर में प्रारंभ करवाने का कार्य किया।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि सागर विश्वविद्यालय के संस्थापक डॉ. हरिसिंह गौर ने संविधान सभा में रहते हुए डॉ. बी.आर. अंबेडकर के साथ कदम से कदम मिलाकर कार्य किया। उन्होंने अपनी संपूर्ण सम्पत्ति विश्वविद्यालय की स्थापना के लिए दान दी थी। विश्वविद्यालय के माध्यम से बुंदेलखंड क्षेत्र और सम्पूर्ण प्रदेश में शिक्षा की अलख जगाने में सहयोग मिला। डॉ. गौर का योगदान सदैव स्मरण किया जाएगा।

Views Today: 4

Total Views: 268

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!