अनोखा तीर, हरदा। कृषि उप संचालक संजय यादव द्वारा विकासखंड टिमरनी के कई ग्रामो के किसानों के यहां मक्का, गेहूं, चना फसल का अवलोकन किया गया। इस दौरान उनके साथ कृषि विभाग के डॉ.श्रीचंद जाट व अनिल मलगया भी उपस्थित रहे। निरीक्षण के दौरान कृषि विभाग के दल द्वारा किसानों को तकनीकी मार्गदर्शन प्रदान किया गया। कृषि विभाग के दल द्वारा ग्राम पानतलाई के संतोष गौर, अनिल गौर, माखन गौर, सुशील गुर्जर, द्वारका प्रसाद गौर, दीपक गौर, मणिशंकर गौर, महेंद्र सिंह राजपूत, संतोष मालवीय आदि के खेतों का दौरा किया गया। जिसमें मक्का फसल पर फॉल आर्मी वर्म के नियंत्रण के हेतु किसानों को इमामेक्टिनबेंजोएट का 5 प्रतिशत एसजी का प्रति एकड़ 80-100 ग्राम का घोल बनाकर बाटल द्वारा मक्का के शिर्ष में दवा डालने की सलाह दी। चना के खेतों में किसानों को उखठा रोग से बचाव हेतु ट्राइकोडर्मा अथवा टेबुको नोजोल 10 प्रतिशत $ सल्फर 65 प्रतिशत डब्ल्यूजी का 250 ग्राम प्रति एकड़ में छिड़काव करने की सलाह दी। अधिक ठंड पड़ने पर चना बचाव हेतु मेड़ों पर धुआ करने हेतु किसानो को समझाइए दी गई। साथ ही गेहूं की फसलों के लिए यूरिया के साथ जिंक का छिड़काव करने की सलाह दी गई। आने वाले मौसम को ध्यान में रखते हुए किसान भाई अपने खेत में अति आवश्यक होने पर सिंचाई करें, अनावश्यक अधिक सिंचाई करने से चना फसल में बचें।
Views Today: 2
Total Views: 176