एमपी नगर के हाकर्स कॉर्नर में सुविधाओं का आभाव

schol-ad-1

 

लाइट और साफ सफाई न होने वेंडर्स नाराज, ग्राहकी भी कम

अनोखा तीर, भोपाल। राजधानी में स्ट्रीट वेंडर्स की हालत ठीक नही है। कहीं उन्हें भगाकर उजाड़ीकरण किया जा रहा है, तो कहीं नगर निगम के हाकर्स कार्नर में ही सुविधाओं का आभाव है। ऐसे में न तो ग्राहक हाकर्स कॉर्नर में पहुंच रहे है और जो पहुंचते है उन्हें साफ सफाई और लाइट जैसी सुविधाएं न मिलने पर दोबारा जाने को तैयार नही है। बता दें कि नगर निगम द्वारा एमपी नगर ज़ोन 2 में 2 स्थानों पर हाकर्स कार्नर बनाये है, जिनमें फूड वेंडर्स को दुकान भी आवंटित की गई है, लेकिन सुविधाओं का टोटा होने से वेंडर्स आजीविका चलाने में खुद को ठगा सा महसूस कर रहे है। ऐसे में कुछ फूड वेंडर्स हाकर्स जॉन से बाहर सड़क किनारे दुकानें लगा रहे है जिन्हें नगर निगम की अतिक्रमण कार्यवाई का सामना करना होता है। एमपी नगर जॉन 2 के आदर्श हाकर्स कॉर्नर में लगभग 30 दुकानें आवंटित की गई थी, जिनमें मौके पर आधी दुकानें ही खुल रही हैं, बाकी के वेंडर्स दुकानें नही खोल रहे है। आदर्श हाकर्स जॉन के दुकानदारों का कहना है कि जगह तो पर्याप्त है लेकिन न तो लाइट की व्यवस्था है और न ही साफ सफाई होती है। ऐसे में खानपान के शौकीन लोग यहां एक बार आने के बाद दूसरी बार आने से कतराते है, उधर नगर निगम कर्मचारियों द्वारा भी लापरवाही की जाती है। राजनेतिक हस्तक्षेप के चलते ऐसे कई फूड वेंडर है जो हाकर्स कार्नर में दुकानें न लगाकर, सड़क किनारे दुकानें लगा रहे है। करीब एक दर्जन से ज्यादा वेंडरों ने नगर निगम के अधिकारियों से सफाई और लाइट की व्यवस्था करने की मांग की है।

Views Today: 2

Total Views: 136

Leave a Reply

error: Content is protected !!