बिजली आपूर्ति गुणवत्ता के साथ हो, राजस्व संग्रहण भी समय पर किया जाए- सुश्री रजनी सिंह

schol-ad-1

बिजली वितरण कंपनी की प्रबंध निदेशक ने देवास जिले में किया निरीक्षण

देवास। मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी की प्रबंध निदेशक (एमडी) सुश्री रजनी सिंह ने शुक्रवार को देवास जिले का करीब पांच घंटे दौरा किया। उन्होंने बागली, हाटपिपलिया, चापड़ा, सोनकच्छ, देवास शहर स्थित सर्कल कार्यालय, देवास ग्रामीण क्षेत्र में आरडीएसएस व अन्य योजनाओं के तहत हुए नए ग्रिड समेत अन्य कार्यों, ट्रांसफार्मर की लोकल रिपेयरिंग यूनिट का निरीक्षण किया। सुश्री रजनी सिंह ने लाभान्वित होने वाले  उपभोक्ताओं, लाइन लॉस में कमी, आपूर्ति गुणवत्ता सुधार इत्यादि को लेकर अधिकारियों से चर्चा की। उन्होंने कहा कि बिजली आपूर्ति गुणवत्ता के साथ हो, कृषि कार्य के लिए दैनिक दस घंटे एवं अन्य सभी श्रेणी के उपभोक्ताओं को चौबीस घंटे बिजली वितरण हो। यदि कहीं पर कोई तकनीकी परेशानी आती हैं, तो उसे समय पर समाधान किया जाए। उन्होंने राजस्व संग्रहण भी समय पर करने को कहा। प्रबंध निदेशक सुश्री रजनी सिंह ने बड़ी पंचायतों से संबंधित ग्रामों में मीटरीकरण, ट्रांसफार्मर के फेल रेट को घटाने के लिए हर संभव प्रयास करने, उपभोक्ता शिकायतों का समय पर समाधान करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर मुख्य अभियंता कार्य एसएल करवाड़िया, अधीक्षण अभियंता देवास केतन रायपुरिया , कार्यपालन अभियंता सर्वश्री आनंद अहिरवार, आरपी सिंह, उमेश चौरसिया, मो. अनस सिद्धिकी, विश्वजीत झा आदि प्रमुख रूप से मौजूद थे।

Views Today: 2

Total Views: 178

Leave a Reply

error: Content is protected !!