कलेक्टर ने बैठक में दिए निर्देश
अनोखा तीर, हरदा। कलेक्टर आदित्य सिंह ने शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में मुख्यमंत्री जन कल्याण अभियान के तहत अब तक की गई कार्यवाही की विस्तार से समीक्षा की। उन्होंने बैठक में सभी जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों व सीएमओ को निर्देश दिए कि जनकल्याण शिविरों के आयोजन से पूर्व उनके स्थान व तिथि के बारे में पंचायत सचिव व कोटवार के माध्यम से गांव में मुनादी कराकर ग्रामीणों को बताएं ताकि अधिक से अधिक लोग शिविरों में लाभान्वित हो सके। बैठक में बैठक में जिला पंचायत के सीईओ श्रीमती सविता झानियां, संयुक्त कलेक्टर सतीश राय व एसडीएम हरदा कुमार शानु देवड़िया भी मौजूद थे। टिमरनी व खिरकिया के एसडीएम व अन्य तहसीलदार बैठक में वर्चुअली शामिल हुए। कलेक्टर श्री सिंह ने निर्देश दिए कि शिविर आयोजन स्थल के बाहर शिविर आयोजन संबंधी बैनर लगाया जाए ताकि स्थानीय ग्रामीणों को मालूम रहे कि यहां शिविर आयोजित हो रहा है। उन्होने पंचायत भवन, स्कूल जैसे प्रमुख स्थानों पर शिविर आयोजन की तारीख व स्थान के बारे में जानकारी सूचना पट या फ्लैक्स के माध्यम से प्रदर्शित कराने कराने के लिए भी सीईओ जनपद से कहा।
हितलाभ वितरण के कार्यक्रम आयोजित होंगे
बैठक में कलेक्टर श्री सिंह ने सभी जनपद पंचायतों के सीईओ व सीएमओ को निर्देश दिए कि प्रतिदिन प्राप्त आवेदनों के संबंध में डाटा एन्ट्री नियमित रूप से पोर्टल पर की जाए। उन्होंने कहा कि प्राप्त आवेदनों में से पात्रता अनुसार प्रकरण स्वीकृत कर हितग्राहियों को हितलाभ वितरण के कार्यक्रम 25 दिसम्बर से पूर्व ग्रामीण व शहरी क्षेत्र में आयोजित करें। इन कार्यक्रमों में जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति सुनिश्चित की जाए। उन्होने कहा कि जनकल्याण अभियान के तहत सभी व्यक्तियों को उनकी पात्रता के अनुसार शासकीय योजनाओं का लाभ दिया जाना है। उन्होंने निर्देश दिए कि जनकल्याण अभियान के तहत आयोजित होने वाले शिविरों में या संपर्क के दौरान किसी भी व्यक्ति से आवेदन लेने से मना ना किया जाए, बल्कि सभी व्यक्तियों के आवेदन प्राप्त किए जाएं। कलेक्टर श्री सिंह ने उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिए जो व्यक्ति पात्र है उसे योजना का लाभ दिया जाए, तथा जो अपात्र है उसका आवेदन निरस्त किया जाए।
Views Today: 8
Total Views: 234