सभी पेयजल योजनाएं शीघ्रता से पूर्ण कर पंचायतों को हस्तांतरित करें

schol-ad-1

 

कलेक्टर ने ‘जल जीवन मिशनÓ की प्रगति की समीक्षा की

अनोखा तीर, हरदा। कलेक्टर आदित्य सिंह ने शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित बैठक में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि जल जीवन मिशन के तहत निर्माणाधीन सभी पेयजल योजनाओं का कार्य शीघ्रता से पूर्ण करें, और प्रयास करें कि 15 जनवरी तक सभी योजनाएं पूर्ण होकर संबंधित पंचायत को हस्तांतरित हो जाए। बैठक में जिला पंचायत की सीईओ श्रीमती सविता झानियां और कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग पवनसुत गुप्ता भी मौजूद थे। बैठक में सभी एसडीएम, तहसीलदार, जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारी भी वर्चुअली शामिल हुए। कलेक्टर श्री सिंह ने बैठक में कार्यपालन यंत्री श्री गुप्ता को निर्देश दिए कि वे जनपद पंचायतों के सीईओ के साथ समन्वय बनाकर योजनाओं को पूर्ण कर हस्तांतरित करने की कार्यवाही में गति लाएं। बैठक में कलेक्टर श्री सिंह ने एक-एक निर्माण एजेंसी ठेकेदार से विस्तार से चर्चा कर अब तक किए गए कार्यों की प्रगति की जानकारी ली और इस माह के अंत तक पेयजल योजना पूर्ण करने के लिए कहा। उन्होने कार्यपालन यंत्री श्री गुप्ता को निर्देश दिए कि विद्युत वितरण कम्पनी के अधिकारियों से भी समन्वय बनाकर कार्य करें ताकि विद्युत कनेक्शन के कारण कोई भी योजना अधूरी न रहे।

Views Today: 2

Total Views: 244

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!