हाउसिंग बोर्ड कालोनी में चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपीयो को पुलिस ने किया गिरफ्तार

schol-ad-1

 

 

विकास पवार बड़वाह – नगर के हाउसिंग बोर्ड कालोनी में रहने वाले अग्रवाल समाज अध्यक्ष ललित जिंदल के सुने मकान 9 नवंबर की रात्रि में चोरी की वारदात हुई थी।घटना के पूर्व श्री जिंदल 7 नवंबर से अपने पैतृक गाँव थरवर गए थे। जहा से वह अपने घर बड़वाह आए । तो उन्हें मुख्य द्वार का ताला टुटा मिला था । जिसके बाद आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे में चोरी की वारदात 9 नवंबर की रात करीब एक बजे की होना बताई गई थी ।तब सीसीटीवी कैमरे में एक चोर पडोस के घर से श्री जिंदल के घर में दाखिल होते दिखाई दिया था ।उस दौरान मकान मालिक श्री जिंदल के मुताबिक इस वारदात में करीब एक से डेढ़ लाख के जेवर व नगदी चोरी हुए थे।उल्लेखनीय है कि इस घटना के बाद से एसडीओपी अर्चना रावत के निर्देश और थाना प्रभारी के मार्गदर्शन में बड़वाह पुलिस टीम ने कई स्थानों पर लगे सीसी टीवी कैमरे में अज्ञात चोरों के फोटो वीडियो की छानबीन किए ।जिसके माध्यम से बड़वाह पुलिस को इन चोरों को पकड़ने में सफलता हासिल हुई ।उल्लेखनीय है कि इस प्रकरण मे अज्ञात आरोपी की पुलिस टीम को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि उक्त की गई चोरी मे अजय उर्फ मोटा एवं मुकेश का हाथ है जो कि पूर्व मे भी कई चोरी की वारदात आकर चुके है ।मुखबिर की सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए पुलिस टीम के द्वारा मुखबिरो की सुचना के आधार पर आरोपियो की तलाश कर आरोपी अजय उर्फ मोटा पिता कमल बोरासी उम्र 38 साल निवासी बडी ग्वाल टोली राम मंदिर के पास इंदौर हाल मुकाम अरिहन्त नगर थाना थाना गांधी नगर इंदौर एवं मुकेश पिता जगमोहन जैन उम्र 61 साल निवासी ग्राम पिपलोद नागदा उज्जैन हाल मुकाम अरिहन्त नगर थाना थाना गांधी नगर इंदौर को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से अपराध मे चोरी गया मश्रुका सोने की अंगुठी एवं चाँदी की पायल कुल कीमती 23 हजार रुपए का मश्रुका जप्त किया गया। बड़वाह पुलिस द्वारा प्रकरण मे त्वरित कार्यवाही कर आदतन आरोपियो को विधिवत गिरफ्तार कर चोरी का मश्रुका जप्त कर माननीय न्यायालय बड़वाह पेश किया गया। जहाँ से माननीय न्यायालय के आदेश से आरोपीगणो को जैल भेजा गया । आरोपी अजय उर्फ मोटा पिता कमल बोरासी पर पूर्व में भी

अनेक थाने पर अपराध दर्ज है ।जिसमें पलासिया थाना इंदौर में 19 प्रकरण,एरोड्रम थाने पर एक प्रकरण ,तैजाजी नगर थाने पर चार प्रकरण,भवरकुँआ थाने पर एक प्रकरण, अन्नपुर्णा थाने पर दो प्रकरण और भीकनगाँव थाने पर एक प्रकरण दर्ज है ।

जबकि आरोपी मुकेश पिता जगमोहन जैन उम्र 61 साल निवासी ग्राम पिपलोद पर भी विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज है ।जिसमें

एरोड्रम थाने, तैजाजी नगर थाने, अन्नपुर्णा थाने,

भीकनगाँव थाने में प्रकरण दर्ज है । उक्त कार्यवाही मे थाना प्रभारी बड़वाह बलरामसिंह राठौर के मार्गदर्शन मे थाना स्टाफ का विशेष योगदान रहा ।

Views Today: 6

Total Views: 156

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!