कमिश्नर ने जनकल्याण शिविर का आकस्मिक निरीक्षण किया

schol-ad-1

 

अनोखा तीर, सोडलपुर। नर्मदापुरम संभाग के आयुक्त केजी तिवारी ने गुरुवार शाम को रहटगांव तहसील के ग्राम आलमपुर का दौरा किया और वहां मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान के तहत आयोजित शिविर का आकस्मिक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने उपस्थित ग्रामीणों से चर्चा कर शासन की योजनाओं का उन्हें लाभ मिलने के संबंध में जानकारी ली। कमिश्नर श्री तिवारी ने पंचायत सचिव और जनपद पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी को निर्देश दिए कि जनकल्याण अभियान के तहत आयोजित होने वाले शिविरो के स्थान और दिनांक का पहले से व्यापक विचार प्रसार किया जाए, ताकि ग्रामीण को मालूम रहे कि शिविर कब और कहां लगेगा। उन्होंने उपस्थित अधिकारियों से शासन की जन कल्याणकारी योजनाओं की पात्रता शर्तों के संबंध में पूछताछ भी की। कमिश्नर श्री तिवारी ने इस दौरान निर्देश दिए कि शिविर आयोजन स्थल पर इस अभियान के तहत मिलने वाली सेवाओं और सुविधाओं की जानकारी देने वाला फ्लेक्स या सूचना पट अवश्य लगवाएं, ताकि ग्रामीणजनों को मालूम रहे कि उन्हें किन योजनाओं का लाभ शिविर के माध्यम से मिल सकता है। कमिश्नर श्री तिवारी ने इस दौरान उपस्थित अधिकारियों से कहा कि मुख्यमंत्री जन कल्याण अभियान के तहत प्रत्येक व्यक्ति को उसकी पात्रता के अनुसार योजनाओं का लाभ दिया जाना है, अत: सुनिश्चित करें कि कोई भी व्यक्ति पात्र होने के बावजूद शासन की योजनाओं का लाभ लेने से वंचित न रह जाए।

Views Today: 2

Total Views: 106

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!