10 ग्राम पंचायतों के भवन निर्माण के लिए 3.75 करोड़ स्वीकृत

schol-ad-1

 

अनोखा तीर, हरदा। पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग भोपाल ने खिरकिया विकासखण्ड की 10 ग्राम पंचायतों में नए पंचायत भवन निर्माण कार्य के लिए 374.90 लाख की प्रशासकीय स्वीकृति जारी की है। जिला पंचायत की सीईओ श्रीमती सविता झानिया ने बताया कि खिरकिया विकासखण्ड की जिन 10 पंचायतों के लिए पंचायत भवन स्वीकृत हुए है, उनमें कालकुण्ड, जामुखो, जिनवानिया, बावड़िया नवीन, भवरदी माल, खेड़ीमाल, लोनी, नीमसराय, नीमखेड़ा माल तथा जूनापानी भवरदी शामिल है। इन सभी पंचायतों के कार्यालय भवनों के लिए 37.49-37.49 लाख रुपए स्वीकृत किए गए हैं।

Views Today: 4

Total Views: 154

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!