सात माह पहले अगवा हुई नाबालिग बालिका को पुलिस ने किया दस्तयाब

schol-ad-1

 

शादी का झांसा देकर अपने साथ ले गया था आरोपी, गिरफ्तार कर भेजा जेल

अनोखा तीर, हरदा। जिले के टिमरनी थाना क्षेत्र में रहने वाले एक व्यक्ति ने सात माह पहले अपनी नाबालिग बेटी को अगवा किए जाने की शिकायत थाने में की थी। शिकायत के बाद से ही पुलिस ने नाबालिग लड़की की तालाश शुरू कर दी थी। जिसमें सात माह बाद पुलिस को सफलता हाथ लगी और पुलिस ने पिथमपुर से नाबालिग लड़की को दस्तयाब कर थाने लेकर आई। पीड़िता ने पुलिस को बताया कि आरोपी उसको शादी का झांसा देकर अपने साथ ले गया और उसका शारीरिक शोषण कर रहा था। पुलिस ने आरोपी को भी गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया। जहां से उसे जेल भेज दिया गया। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 25 अप्रैल को थाना क्षेत्र में रहने वाले एक व्यक्ति ने टिमरनी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उनकी 15 साल की बेटी को कोई व्यक्ति बहला फुसलाकर साथ ले गया है। पुलिस ने इस मामले में धारा 363 के तहत मामला दर्ज किया और नाबालिग की तलाश के लिए एक विशेष टीम का गठन किया था। नाबालिग के परिजनों से पूछताछ और मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर नाबालिग को इंदौर के पीथमपुर की जीवन ज्योति कॉलोनी से दस्तयाब कर थाने लाया गया। महिला पुलिस अधिकारी ने अपहृत बालिका से पूछताछ की, जिसमें उसने बताया आरोपी अमित उसे शादी का लालच देकर उसे साथ ले गया था। अमित बिल्लाौरे ने उसके साथ मर्जी के बगैर कई बार शारीरिक संबंध बनाए। पुलिस ने नाबालिग का मेडिकल कराने के बाद मामले में अन्य धाराओं के साथ पास्को एक्ट भी जोड़ा है। गिरफ्तार आरोपी को जेल भेज दिया गया है। पुलिस ने किशोरी को उसके माता -पिता को सुपुर्द कर दिया है। नाबालिग की दस्तयाबी में एएसडीओपी टिमरनी आकांक्षा तलया, थाना प्रभारी रोशनलाल भारती, उनि सीताराम पटेल, सउनि रामभोग शर्मा, प्रआर लोकेश, मनोज बाउस्कर की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Views Today: 2

Total Views: 80

Leave a Reply

error: Content is protected !!