अनोखा तीर, हरदा। भारतीय मजदूर संघ ने अपनी स्थापना के 70 साल पूरे होने पर जिले भर में श्रमिकों से संर्पक करने और उनकी परेशानियों को जानने के के लिए संर्पक अभियान चलाया। इसी कड़ी में आज बिजली विभाग के कर्मचारीयों से मजदूर संघ के विभाग प्रमुख जितेन्द्र सोनी, जिला अध्यक्ष मुकेश धामदे, जिला उपाध्यक्ष शिव कुमार सोलंकी, कार्यालय मंत्री कैलाश विश्वकर्मा, मकबुल आदि के द्वारा कर्मचारीओ से संर्पक किया गया और उनको विभिन्न सरकारी योजनाओ की जानकारी प्रदान की गई और कर्मचारीओ की समस्याओ को सुना गया एवं उनके निराकरण के लिये कर्मचारियों को आश्वस्त किया गया। उक्त कार्यक्रम में बिजली विभाग के आउटसोर्स संघ के जिला अध्यक्ष विरेन्द्र भाटी, दीपक गुर्जर, अनिल वघेला, अभिषेक राजपूत, केतन चंद्रवंशी, अयाज खान, शुभम टाले, मुकुल धनगर, दिपक पगारे, विनोद केवट, दीपक राजपूत, तोसिफ खान, रोहित नागराज, हेमन्त सोलंकी, शिवा शर्मा आदि बिजली विभाग के कर्मचारी उपस्थित रहे।
Views Today: 4
Total Views: 150