हरदा नगर पालिका के जनकल्याण शिविर में हितलाभ वितरण किया

 

अनोखा तीर, हरदा। कलेक्टर आदित्य सिंह ने बुधवार को नगर पालिका कार्यालय परिसर में ‘मुख्यमंत्री जन कल्याण अभियानÓ के तहत आयोजित ‘जनकल्याण शिविरÓ का आकस्मिक निरीक्षण किया। उन्होंने इस दौरान मुख्य नगर पालिका अधिकारी को निर्देश दिए कि जनकल्याण शिविरों के आयोजन की तिथि और स्थान का व्यापक प्रचार प्रसार करें तथा अधिक से अधिक लोगों को उनकी पात्रता के अनुसार योजनाओं का लाभ दिलाकर शिविर में हितलाभ वितरण करें। शिविर में 7 नागरिकों प्रिया, कमलेश, भावना, नीशा, नीतू, सोफिया और प्रतीक को संबल कार्ड वितरित किए, 2 नागरिकों को जन्म प्रमाण-पत्र तथा 2 को सामाजिक सुरक्षा पेंशन स्वीकृति संबंधी आदेश प्रदान किए।

‘मुख्यमंत्री जन कल्याण अभियानÓ के तहत बुधवार को हरदा नगर पालिका कार्यालय परिसर में आयोजित ‘जनकल्याण शिविरÓ में नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती भारती राजू कमेड़िया और कलेक्टर श्री सिंह ने हितग्राहियों को विभिन्न योजनाओं के तहत स्वीकृत पत्र प्रदान किए। इस दौरान शशांक मालवीय को 50 हजार रूपये, राहुल चौधरी व अक्षय पंवार को 20-20 हजार रूपये तथा बंटी बंजारा और मनीष मोरी को 10-10 हजार रूपये की मदद पीएम स्वनिधि योजना के तहत प्रदान की गई। इस राशि से ये बेरोजगार युवा अपना स्वयं का व्यवसाय शुरू कर आत्म निर्भर बन सकेंगे और अपने परिवार का पालन पोषण बेहतर तरीके से कर सकेंगे।

 

Views Today: 4

Total Views: 178

Leave a Reply

error: Content is protected !!